कवर्धाछत्तीसगढ़

मंत्री मोहम्मद अकबर के नाम कलेक्टर कवर्धा को सौंपा गौमाता व इन्सान के जान बचाने की मांग पत्र

मंत्री मोहम्मद अकबर के नाम कलेक्टर कवर्धा को सौंपा गौमाता व इन्सान के जान बचाने की मांग पत्र !

कवर्धा -: कवर्धा नगर के दक्षिण मुखी प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी चन्द्रकिरण तिवारी नामदेव समाज के जिला अध्यक्ष अमिताभ नामदेव ens संपादक पदमराज सिंह ठाकुर ने संयुक्त हस्ताक्षरित कवर्धा कलेक्टर के माध्यम से मंत्री मोहम्मद अकबर को मांग करते हुए बताया है! सरकार के रोका छेका बेअसर है ! लिहाजा सड़क पर गौमाता है इस कारण सडक दुर्घटना से इन्सान और गौमाता दोनों की लगातार जान जा रही है! चन्द्रकिरण तिवारी ने बताया है ! सड़क में गाय खड़ी है जिसके कारण वाहनों में यात्रा करने वाले दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं ! जिसे हिंदू सनातनीयों का आस्था के प्रति गौ माता की जाने जा रही है ! साथ में इंसानों का भी अकाशमात निधन हो जाता है ! जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता इस समस्या को रोका नहीं जाएगा तो और भी घरों में लगातार मातम होते रहेगी अनेक बच्चों के बाप चलें गए मां छीन गई बच्चे चले गए समस्या लगातार बनी है !जिस रोड में जाओ गौमाता झुंड में सड़कों पर दिखाई देती है ! इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन एवं गौ माता के पालकों के प्रति ठोस आदेश जारी कराते हुए कडाई से पालन आप द्वारा कराये जाने की अति आवश्यक है! नामदेव समाज के जिला अध्यक्ष अमिताभ नामदेव ने मंत्री के सक्रियता से प्रेरित होकर सडक से गौमाता को हटवाने अवश्य पहल कराने उम्मीद के साथ मांग पत्र सौंपा है! हिन्दू के आस्था गौमाता एवं आम जनों की रक्षा करने की गुहार मंत्री मोहम्मद अकबर से किया है! Ens के संपादक पदमराज सिंह ठाकुर ने भी मंत्री से बडी उम्मीद करते हुए गौमाता और इन्सान के रक्षा करने की उम्मीद के साथ मांग किया है!

Related Articles

Back to top button