कवर्धा -: चना पौधा में सुखत(उकठा रोग) का रोग से चना पौधा नष्ट हो रहा है कृषि विभाग इस रोग से उच्च अनजान हैं और न कृषि विभाग के कर्मचारी किसानों को मदद करने खेत तक कभी आयें नही है किसान अपने चना के पौधा को बचाने दवाई दुकान से परामर्श कर अनेक बार दवाई छिड़काव कर चुके हैं पर चना सुखने से बचा नहीं पा रहे हैं किसानों को लागत अधिक आ गया है। पैदावारी को बचा नहीं पा रहे हैं जिससे किसानों को कर्ज के बोझ तले दबने की चिंता संतानें लगें हैं।
कवर्धा के समिप ग्राम रेगांखार के किसान प्रकाश वर्मा ने बताया 40एकड में चना के खेती किया है पर सुखे रोग से चना काफी नुकसान हो रहा है जिससे प्रकाश वर्मा पुन्नीराम दुखित राम पटेल इंदल पटेल मनसुखा पटेल कुंजल राम पटेल ने बताया सुखत रोग से चना का फसल नष्ट हो गया लागत वसुली नहीं होगा किसान प्रकाश वर्मा ने बताया चना का बिमा भी है पर बिमा कंपनी वाले भी कोई सुध लेने नहीं आ रहे हैं। जबकी चना का फसल 60%से उपर अभी नुकसान हो चुका है कटते तक कितना होगा कह नहीं सकते कृषि विभाग को मतलब नहीं है किसान का फसल कैसे बचें उससे ।
अब सरकार से आशा है छतीपुर्ती किसानों को चना फसल का दें और क़र्ज़ से लदनें से ताकी किसान बच सकें।