छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

प्रदेश सरपंच संघ की मुख्यमंत्री से मार्मिक अपील प्रदेश में पंचायतों की स्थिति बद से बदतर कृपया ध्यान दें और स्थिति सुधारें प्रदेश अध्यक्ष गोपाल

राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता लेते हुए प्रदेश सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सर दर्द करने का काम किया है और आज देश में छत्तीसगढ़ की पहचान एक उन्नत राज्य के रूप में हो रही है वहीं दूसरी ओर ग्रामीण अर्थव्यवस्था के समाजसेवी पंचायत प्रतिनिधियों की स्थिति और पंचायतों की स्थिति अच्छी नहीं है प्रदेश अध्यक्ष गोपाल धीवर ने कहा कि हमारी कुछ मांगे हैं जिसके विषय में पूर्व पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव और वर्तमान पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे समेत स्थानीय विधायक और मंत्री शिव लहरी ऐसे भी संघ ने मुलाकात की है अपनी व्यथा बताई है लेकिन आज दिनांक तक उसका निराकरण नहीं हो पाया है हमारी सबसे प्रमुख मांग 15 वे वित्त की राशि को शत प्रतिशत व्यय करने का अधिकार पंचायतों को दिए जाने का है जिसमें अभी अनुपात लगा दिया गया है जिसके कारण पंचायतों का काम पूर्णरूपेण नहीं हो पा रहा है हमारे मुख्यमंत्री सहृदय हैं ।

 

आपके माध्यम से अब मुख्यमंत्री जी से निवेदन करना चाहते हैं की पंचायतों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए उसका शीघ्र अति शीघ्र निदान करें ताकि जो उनकी सोच है उसके अनुरूप पंचायत प्रतिनिधि भी अपना काम कर पाए हमने मुख्यमंत्री जी से मिलने का समय भी मांगा है हम प्रत्यक्ष उनसे मुलाकात करके अपनी समस्याओं से अवगत करवाएंगे और हमें पूर्णरूपेण यकीन है मुख्यमंत्री भूपेश बघेलपंचायत की समस्याओं का निराकरण तीव्र गति से करवाएंगे।

Related Articles

Back to top button