कवर्धाछत्तीसगढ़

असम मुख्यमंत्री हेमंता विश्वसरमा ने खचाखच भरी भीड़ में विजय शर्मा भावना बोहरा को जीताने अपिल किया, कहा राज्य को बचाना है तो भाजपा का सरकार बनाओ ।

कवर्धा -: आज कवर्धा के पुराना मंडी मैदान में असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्वसरमा भारी भीड़ को संबोधन करते हुए कवर्धा विधानसभा से विजय शर्मा पंडरिया विधानसभा से भावना बोहरा को भारी मतों से जिताने अपील किया हेमंता विश्व शर्मा ने अपने संबोधन में कहा किसी भी बाबर के औलाद को नेता बनओगे तो देश पहले की भांति गुलाम हो सकता है जीता जागता उदाहरण हमारा असम है हमारे भी राज्य के एक नेता ने एक बाबर की औलाद को 30 साल पहले मुख्यमंत्री बनाया था परिणाम बांग्लादेशी घुसपैठिऐ असम में घुस गए और असम का हालत इतनी खराब कर दिए लव जिहाद धर्मांतरण लूटमार इत्यादि घटना से असम को नोच डाले थे मेरी सरकार आई तब मैंने इस समस्या को सुधार करने का प्रयास जारी रखा है आने वाले दिसम्बर में धर्मांतरण के खिलाफ एक कडा कानून बना रहा हूं ।

कवर्धा विधानसभा भी किसी बाबर के परिवार को आप लोग नेता बनाए हो परिणाम आपके कवर्धा में धर्म का अपमान लव जिहाद धर्मांतरण जैसे अनेक घटनाएं कवर्धा में लगातार हुई है आगे भी आपको इस समस्या से बचना है तो बाबर के औलाद को भगाना ही होगा और विजय शर्मा को जिताना ही होगा तभी आपका छत्तीसगढ़ बच पाएगा हेमंता विश्व शर्मा ने अपने उद्बोधन में इससे भी भरी बातें छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल के कार्यकाल को सवालिया निशान उठाते हुए बताया10 लाख छत्तीसगढ़ में बेरोजगार हैं जिनको मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता देने की बात कह रहे हैं इससे साफ जाहिर है कि छत्तीसगढ़ के नवयुवक के हाथों में छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार कुछ नहीं दिया और माता बहनों को शराब परोसवाया जिससे छत्तीसगढ़ की बदहाली स्पष्ट दिखाई दे रही है वहीं धान खरीदी के मामले में भी विश्व शर्मा ने सवाल उठाया है 2100 रुपया मोदी जी पैसा देते हैं ।

500 रुपया भूपेश देता है पर राजीव गांधी न्याय योजना बनाकर छत्तीसगढ़ के लोगों पर अन्नाय योजना लागू किया हेमंता विश्व शर्मा ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा राहुल गांधी इजरायल युद्ध में हमास यानी आतंक वादी का समर्थन किया है मतलब कांग्रेस मतलब आतंकवादी समर्थक हैं जहा जहां कांग्रेस का सरकार है वहा आतंकवादी हमला होता है इसलिए कांग्रेस को वोट देना मतलब आतंकवादी संगठन को मजबूत करना है।

नरेंद्र मोदी जी के हाथ को मजबूत करना है देश को मजबूत करना है उक्त बातों से खचाखच भरे मंडी प्रांगण तालिया के गणगडाहट से समर्थन किया वहीं भारी संख्या के बीच में विजय शर्मा भावना बोहरा को जीताने अपिल किया है कवर्धा विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल आज विजय शर्मा ने भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंच कर कर दिया है।

Related Articles

Back to top button