पंडरिया— बेजुबा सेवा समिति जो की पंडरिया में अनवर ३ वर्षो से मूक जीवो की सेवा में लगे हुए है, भीषण गर्मी में गौमाता के साथ साथ अन्य जीव जो प्यास में भटक रहे है उनके लिए बिलासपुर से ५० नग कोटना मंगा कर निश्चित स्थानों पर रखा गया तपती गर्मी हो या बरसात यह टीम निरंतर सेवा कर रही है,यह समिति कोविड काल से पूर्व बनाया गया था और विषम परिस्थितियों में भी यह समिति अपने सेवा भाव को प्रदर्शित करते हुए बिना थके बिना रुके कार्य कर रही है,जितने भी बेजुबा जीव है, यदि सूचना मिलती है की वो किसी तकलीफों में है यह टीम मौके पर पहुंच करती है और ठीक होते तक सेवा स्थल में आश्रय भी देते है यथा सम्भव यह टीम कार्य कर रही है।
समाज के युवा वरिष्ठ व्यापारी व सभी वर्ग के लोग इसमें अपने आर्थिक रूप से सहयोग कर मदद करते रहते है जिससे इन युवाओं को कार्य करने में सहायता मिलती है समिति के प्रमुख सदस्य में से संयोजक सुमीत तिवारी,मृगेंद्र राजपूत,शुभेंद्र राजपूत,तेज प्रकाश तिवारी,अपेंद्र चौबे,प्रभात तिवारी,राजेश्वर,किशन पाठक,आनद सेन,तनिष्क तिवारी, निखिल,राजा,कान्हा,प्रेम, हस्सू, बंटी शर्मा,राहुल राजपूत,महेंद्र यादव,जैसे कई युवा प्रमुख रुपंसे कार्य करते है।