कवर्धा -: बसपा नेता स्वर्गीय काशीराम कहा करते थे राजनीति में ईमानदारी चाहिए तो मतदाता ही पहल करें और अपने बसपा प्रत्याशी को एक वोट और एक नोट देने अपिल किया करते थे तो कांशीराम के समर्थक एक वोट एक नोट देकर बसपा पार्टी को देश के बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में तीन-तीन बार सरकार बन चुकी है उसी राह पर विजय शर्मा के विधानसभा क्षेत्र कवर्धा में मतदाता विजय शर्मा को चुनाव जीतने के लिए नोटों की बारिश कर रहे हैं।
http://https://www.facebook.com/vijayratan.cg/videos/1074452103865905/?mibextid=bHQOXYW1y4AUmy7R
छत्तीसगढ़ की राजनीति में भाजपा के लिए यह पहला उदाहरण है प्रत्याशी को मतदाता अपने स्वेच्छा से नोटों की मदद कर रहे हैं एक वोट एक नोट देने की पद्धति काशीराम ने कहा था पर कवर्धा विधानसभा में विजय शर्मा के लिए मतदाता सिद्ध करके दिखा रहे हैं मोहम्मद अकबर जैसे विधायक जो छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे बड़े शक्तिशाली मंत्री और कवर्धा क्षेत्र में 5 साल से पैसे की धार बहाने वाले विधायक व मंत्री समझा जाता था उस क्षेत्र में मोहम्मद अकबर के विरोध में खड़ा भाजपा के प्रत्याशी विजय शर्मा कांटे की टक्कर साबित करने में लग गए हैं।
हार जीत की निर्णय किस पर होगी 3 दिसंबर तय करेगा पर वर्तमान समय में ग्राम तारों खैरबना, राजानवागांव के आसपास के इलाका में मोहम्मद अकबर का अच्छा खासा पकड़ माना जाता है उस क्षेत्र में विजय शर्मा को मतदाता ही रूपया का मदद कर रहे हैं उस स्थिति में वोट तो देंगे ही यही हालत कवर्धा विधानसभा में रहा तो निश्चित है 60हजार वोटो से जीतने वाले मोहम्मद अकबर को विजय शर्मा के समर्थक मतदाता अवश्य धराशाई कर देंगे ।