19 दिसंबर से सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान का होगा आगाज
जनपद स्तरीय एवं नगरीय निकाय स्तर पर होगा जन समस्या निवारण शिविरों का आयोजन।

जनपद स्तरीय एवं नगरीय निकाय स्तर पर होगा जन समस्या निवारण शिविरों का आयोजन।
शिविर के द्वारा होगा लोगों की मांग एवं शिकायतों का निराकरण।
कवर्धा 18 दिसंबर 2025। कबीरधाम जिले में जनपद पंचायत स्तरीय एवं नगरीय निकाय स्तर पर 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान का आयोजन होगा। यह आयोजन जिले के जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय क्षेत्रो में आयोजित किया जाएगा, जिसमें जन समस्या निवारण शिविर द्वारा मांग शिकायत एवं अन्य विषय से संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करते इसकी जानकारी प्रतिदिन ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा द्वारा सभी जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय को पत्र जारी कर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि भारत सरकार प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग तथा राज्य शासन के निर्देशानुसार 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान का आयोजन किया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य शासन के विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग से सुशासन को बढ़ावा देना है। अभियान के दौरान जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन चिन्हांकित स्थानो में होगा तथा शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याएं मांग आदि विषयों का निराकरण किया जाएगा। प्रथम जनपद स्तरीय शिविर का आयोजन 19 दिसंबर को जनपद पंचायत स. लोहारा के ग्राम पंचायत सिल्हाटी के हाई स्कूल परिसर में होगा। इसी तरह 22 दिसंबर को जनपद पंचायत कवर्धा के ग्राम पंचायत बिरकोना हाई स्कूल परिसर, 23 दिसंबर को जनपद पंचायत पंडरिया के मोहगांव हाई स्कूल परिसर एवं 24 दिसंबर को जनपद पंचायत बोड़ला के ग्राम पंचायत बैजलपुर मिडिल स्कूल परिसर में शिविर का आयोजन होगा। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आगे बताया कि नगरीय निकाय स्तर पर 20 दिसंबर को नगर पंचायत बोड़ला, 22 दिसंबर को नगर पालिका कवर्धा, स.लोहारा, इंदौरी, पांडातराई एवं पिपरिया तथा 23 दिसंबर को नगर पालिका पंडरिया में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के संबंध में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा आम जनता से अपील की जाती है कि वह अपने क्षेत्र के शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्या एवं मांग से संबंधित आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, जिसका नियमानुसार निराकरण किया जाएगा। जिला एवं जनपद स्तर में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर के लिए सीईओ जिला पंचायत नोडल अधिकारी होंगे तथा नगरीय निकायों में आयोजित शिविरों हेतु नोडल अधिकारी संबंधित नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी होंगे। 
सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिला स्तरीय शिविरों में समस्त जिलाधिकारी उपस्थित रहेंगे तथा जनपद स्तरीय एवं समस्त नगरीय निकाय में आयोजित शिविरों में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित होकर लोगों की मांग एवं समस्याओं को सुनेंगे। सभी शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किए जाने के लिए जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय को निर्देशित किया गया है। यह शिविर निर्धारित दिनांक एवं स्थान पर प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। सभी आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री होगी तथा ऑनलाइन एंट्री करने का दायित्व संबंध जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों को सौपा गया है।साथ ही शिविरों की तिथि का व्यापक प्रचार करने के लिए सर्व संबंधितों को निर्देश दिए गए हैं।



