कवर्धाछत्तीसगढ़

कबीरधाम के शिक्षक ने राज्योत्सव में बिखेरा ज्ञान का प्रकाश उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा प्रतिभा देख हुए गदगद* 

राज्योत्सव में शिवकुमार बंजारे द्वारा बनाए गए शैक्षिक मॉडल को उपमुख्यमंत्री सहित शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने सराहा।

राज्योत्सव में शिवकुमार बंजारे द्वारा बनाए गए शैक्षिक मॉडल को उपमुख्यमंत्री सहित शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने सराहा।

 

पण्डरिया- प्राथमिक शाला केशली गोड़ान के प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे ने अपने सहयोगी शिक्षक भरत डोरे सहायक शिक्षक गूंझेटा के साथ राज्योत्सव 2025 रजत जयंती के अवसर पर शिक्षा विभाग और जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान कबीरधाम के तरफ से शैक्षिक मॉडल का प्रस्तुतीकरण दिया जिसमें दर्शकों की भारी भीड़ रही जिला शिक्षा कार्यालय एवं डाइट के आला अधिकारियों ने बंजारे जी की मेहनत और कलाकृति की प्रशंसा किए दर्शकों ने शिक्षक द्वारा बनाया गया आकर्षक टीएलएम, जादुई पिटारा, कबाड़ से जुगाड़ की कलाकृतियों को देखकर गदगद हुए। राज्योत्सव में रजत जयंती समारोह की अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ अनेक जनप्रतिनिधि शामिल थे जिन्होंने शिक्षा विभाग एवं डाइट कबीरधाम द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसमें बंजारे जी द्वारा आकर्षक प्रस्तुतीकरण दिया गया। जिससे जिले के शिक्षा विभाग टीम गदगद होकर शिक्षक को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, डीएमसी, डाइट प्राचार्य, उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के डीएमसी, सहायक संचालक, एपीसी बीईओ, एबीईओ, डाइट के छात्र- छात्राएं, व्याख्याता एवं जिले के शिक्षक गण उपस्थित थे। राज्योत्सव के स्टाल में बंजारे जी द्वारा स्कूली शैक्षिक मॉडल के साथ ही उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से संबंधित टीएलएम भी प्रस्तुत किया गया। उल्लास नवभारत साक्षरता प्राधिकरण कार्यक्रम अंतर्गत बंजारे जी द्वारा निर्मित टीएलएम की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है। जिले के उच्चाधिकारियों, दर्शकों, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों ने शिक्षक की प्रतिभा नमन किया।

Related Articles

Back to top button