स्टार कास्ट छतीसगढ़ के सुपर स्टार कुरैशी और छत्तीसगढ़ की सुपर एक्ट्रेस अनिकृति चौहान की सुपरहिट जोड़ी की पहली खेल खुद पर बन रहि फिल्म
विगत कुछ दिनो से छत्तीसगढ़ के। बलौदाबाजार (कसडोल) में बाजीगर का शूटिंग शुरू कर दिया गया है आप को बता दे छत्तीसगढ़ का पहला खेल कूद के विषय में बनने वाली पहली फिल्म होगी
कुछ दिनो पूर्व में इसका ऑडिशन बिलासपुर के होटल प्रीत में रखा गया था
साई कृष्ण फिल्म प्रोडेक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म बाजीगर में ऑडिशन में चयनित हुए कलाकारों को लिया जा रहा है
जिसमे ऑडिशन में आए हुए प्रतिभागियों को फिल्म में काम करने का मौका मिला है
फिल्म के राइटर डायरेक्टर प्रोड्यूसर उदय कृष्ण जी है
सह निर्माता विनय कृष्ण शुभम मौर्या है वही इस फिल्म का छायांकन छत्तीसगढ़ी जगत के जाने माने डी.ओ. पी. तोरणराज पूत संगीतकार डॉ रवि पटेल गीत कार रिषभ सिंह. रवि पैकरा है।।एवं लाइन प्रोडूसर राज सोनी और सुनील साहू जी है
फिल्म मे असिस्टेंट डारेक्शन कर रहे और एसोसियेट शशांक द्ववेदी,सह-निर्देशक बाबा बघेल अनुपमा मनहर.राज सोनी।।
प्रोडेक्शन टीम मे सलीम खान. विक्रांत.सोमेश.राहुल.विजय.साहिल.है
हाल ही में फिल्म फिल्म भी कसडोल में ही शूट किया गया था जो की तिएजर आ गया है बहुत जल्द ट्रेलर और 5 अगस्त को फिल्म देखेने को मिलेगा