
कवर्धा -: कबीरधाम जिला में लगभग 514 राशन की दूकान संचालित है जिसमें कुल 295592 राशनकार्ड धारक हैं जिनमें 942764 सदस्य हैं जिन्हें हर माह सैकड़ों मैट्रिक टन चांवल वितरण इन राशन की दूकान से हो रहा है राशन की दुकान के माध्यम से राइस मिलर अच्छी चांवल देने अनुबंध किया है इसलिए प्रत्येक क्वि धान कुटाई कर 65 किलो चांवल देना होता है मिलर को इसके लिए सरकार मिलर को कुटाई की कमीशन के अलावा सप्लाई का भी शुल्क प्रदान करती है पर मिलर विभाग के गांधी के तीन बंदर बनाए गए है या बने गए है यह तो जांच का विषय है पर विगत कुछ माह से ज़िले के राशन दुकान में खराब चांवल कटे-फटे बारदान खपाया जा रहा है।


जिससे उपभोक्ताओं को खाने लायक चांवल नही होने के बाद भी खाना पड़ रहा है जिससे स्वास्थ्य पर भुरा प्रभाव पड़ सकता है जिले में अनेक राइस मिल है लगभग सभी राइस मिल धान के बदले चांवल सप्लाई करती है पर कुछ माह से घटिया चांवल जिसमें इल्ली उड़ रही है वही बड़े बड़े कीड़े भी दिखाई दे रहा है ।आप को बता दें कटी-फटी बारदाना हांथ से सिलाई जिसमें धुल कंकड़ भी भरें मिलते हैं वही खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं वेेेेयरहाउस प्रबंधन इन सब बातों से अनजान बन गई है




