कवर्धाछत्तीसगढ़

केन्द्र के बराबर 90 रुपया प्रति क्विंटल कमीशन छत्तीसगढ़ राज्य के सभी योजना में कमीशन वृद्धि एवं 1% छतीपुर्ती, रोकी हुई सभी भुगतान सिघ्र कराने की मांग पर 2 जुन तक हड़ताल में चले गए राशन दुकानदार।

केन्द्र के बराबर 90 रुपया प्रति क्विंटल कमीशन छत्तीसगढ़ राज्य के सभी योजना में कमीशन वृद्धि एवं 1% छतीपुर्ती, रोकी हुई सभी भुगतान सिघ्र कराने की मांग पर 2 जुन तक हड़ताल में चले गए राशन दुकानदार।

कवर्धा -जिला बस्तर के शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ ने 7 बिंदु के मांग पत्र प्रशासन एवं सरकार को किया था पर सरकार और प्रशासन द्वारा सरकार स्तरीय मांग बता कर अपने को अलग कर लिया है जबकी 1 अक्टूबर 2024 को शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल यही 7 बिंदू के मांग को लेकर किया था तो छत्तीसगढ़ के 75 लाख परिवार को 5 अक्टूबर तक राशन वितरण नही हो पाया था तो हड़ताल के पांचवें दिन तत्कालीन संयुक्त संचालक महोदय ने सभी मांग को पुरा करने की आसवासन देकर हड़ताल वापिस कराई थी पर आज 8 माह से कमीशन वृद्धि 1% छतीपु्र्ती बारदाना एव सभी लंबित भुगतान को नही किया गया है इसके मांग को लेकर 1 जुन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने जिला बस्तर ने घोषणा किया है।

जीनके समर्थन करते हुए शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष देवर्ष भाई सापरिया प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय राठौर उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल के निर्देश पर महासचिव विजय धृतलहरे ने आज संध्या 8.30 बजे प्रदेश स्तरीय वर्चुअल बैठक बुलाई जीसमे सभी संभाग के पदाधिकारी ने भाग लिया और सभी ने छत्तीसगढ़ सरकार लगातार 20 वर्ष से शोषण कर रही है 2005 में तत्कालीन रमनसिंह सरकार जो कमिशन दिया 30 रुपया प्रति क्विंटल चांवल वितरण में ,5 रुपया प्रति क्विंटल शक्कर वितरण ,5 रुपया चना वितरण मे कमीशन मात्र दिया जबकी रिफाइनरी अमृत नमक मध्याह्न भोजन पुरक पोषण आहार अन्नपूर्णा योजना नि:शक्त योजना बेगारी प्रथा से वितरण कराई है जबकी सुचना के अधिकार से जानकारी लेने पर सभी कार्य के 30 रुपया प्रति क्विंटल कमीशन देने की बात कही जाती है पर दुकानदार को नही दिया जाता है ! कहा पर घोटाला किया गया है पता नहीं किया जाता है और दुकानदार को भुगतान नहीं किया गया है आज भी वही दर पर वितरण कराई जा रही है ।

जबकी केन्द्र सरकार उसी दुकान में उसी चांवल वितरण में 90 रुपया प्रति क्विंटल कमीशन देती है जबकी छत्तीसगढ़ राज्य सरकार 30 रुपया प्रति क्विंटल चांवल में 5 रुपया प्रति क्विंटल कमीशन शक्कर वितरण में बाकी में बेगारी जो भारत देश के सबसे कम विगत 20 साल से प्रदान कर राशन दुकान संचालन में जुड़े 1.50 लाख परिवार को दबाव और भय दिखा कर बेगारी मनमानी कार्य विभाग के सह पर सरकार करा रही है इसलिए मांग पुरा कराने के समर्थन में 2 जुन तक छत्तीसगढ़ के सभी राशन दुकान बंद करने निर्णय लिया गया है इसलिए मिडिया के माध्यम से सरकार से अपिल करते हैं छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे अच्छा कार्य करने वाले 75 लाख परिवार को समय पर भोजन उपलब्ध करा कर खुद भुखे रहने वाले दुकानदार के जायज मांग को पुरा करते हुए कम से कम छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से चलाई जा रही सभी योजना चांवल शक्कर नमक चना वितरण में केन्द्र के बराबर 90 रुपया प्रति क्विंटल कमीशन सिघ्र देेने और सभी रुकी हुई नवंबर 2018 से 2025 तक बारदाना की राशि ,ई पास ,वित्तीय पोषण की राशि सिघ्र प्रदान करने की मांग को समर्थन में 2 जुन तक सभी राशन दुकान बंद करने निर्णय किया है और छत्तीसगढ़ राज्य के सभी दुकानदारों को अपिल किया है सभी दुकानें इस मांग के समर्थन में 2 जुन तक बंद रखें बाऊजूद सरकार नही मानती है तो आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने निर्णय लिया जायेगा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button