
अस्मपताल में भर्रीती मरीजों एवं परिजनों से की बातचीत, अस्पताल की सुविधाओं का लिया जायजा।
रायपुर, 29 मई 2025/ स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल सुशासन तिहार के तहत आज जिला महासमुंद के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने महासमुंद पहुचंकर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने पंजीयन काउंटर का अवलोकन कर पंजीयन की जानकारी ली। कर्मचारियों ने बताया कि आज कुल 391 लोगों का पंजीयन किया गया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव श्री अमित कटारिया, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा श्रीमती शिखा राजपूत मौजूद थे।
उन्होंने डायलिसिस यूनिट के निरीक्षण के दौरान वार्ड में किडनी पीड़ित मरीजों से भी मुलाकात की। उन्होंने मरीज श्री कोमल रात्रे से बातचीत करते हुए उनके इलाज व स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मंत्री श्री जायसवाल ने अस्थमा रोगी श्री राजकुमार एवं पथरी का इलाज करा रहे श्री सीताराम से चर्चा कर इलाज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इसके साथ ही मेडिकल वार्ड, मेडिसिन वार्ड, बाल्य एवं शिशु वार्ड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाल्य एवं शिशु वार्ड में एसी और टीवी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएं और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दे रही है और प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलना चाहिए। जिला अस्पताल निरीक्षण तत्पश्चात स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।