कवर्धाछत्तीसगढ़

द्वितीय मेगा पीटीएम का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला रहमान कापा में संपन्न।

द्वितीय मेगा पीटीएम का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला रहमान कापा में संपन्न।

पंडरिया: विकासखंड पंडरिया के समीपस्थ संकुल बिरकोना के शासकीय प्राथमिक शाला रहमान कापा में द्वितीय मेगा पीटीएम (अभिभावक-शिक्षक बैठक) का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर ने बैठक के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। जिसमें निम्न एजेंडों पर विचार-विमर्श किया गया: अर्द्ध वार्षिक परीक्षा परिणाम, अपार आईडी से संबंधित जानकारी, नवोदय विद्यालय परीक्षा, गणतंत्र दिवस की तैयारियां तथा अन्य विषयों पर चर्चा। इसके साथ ही पालकों को बच्चों के अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन कराया गया तथा बच्चों की स्थिति पर चर्चा किया गया।

प्रधान पाठक राजेश कुमार पात्रे ने बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अभिभावकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने बच्चों की निरंतर प्रगति और सहयोग हेतु सभी से सक्रिय भागीदारी की अपील की। बैठक में मुख्य रूप से संकुल समन्वयक हमीद उल्ला खान, एसएमसी अध्यक्ष भुवन मरावी, रामस्वरूप, सुखदेव, आनंद, अंतराम, मुमताज, ननकी, सेवती, मतिबाई, रानी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button