कवर्धाछत्तीसगढ़

नए कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कार्यभार ग्रहण किया, कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा हुए कार्यमुक्त

श्री शर्मा ने श्री महोबे को कार्यभार सौपा

कवर्धा, 01 जुलाई 2022। कबीरधाम जिले के नए कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे (भा.प्र.से. 2011) ने आज कार्यभार ग्रहण किया है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने नवपदस्थ कलेक्टर श्री महोबे को कार्यभार ग्रहण कराने की औपचारिकताए पूरी की। राज्य शासन के आदेशानुसार श्री रमेश कुमार शर्मा का स्थानांतरण करते हुए संचालक समाज कल्यण बनाया गया है एवं भू अभिलेख का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। नवपदस्थ कलेक्टर इससे पूर्व बालोद जिले के कलेक्टर थे।

श्री शर्मा ने कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे को जिले की नई जिम्मेदारी मिलने के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी। कलेक्टर श्री महोबे ने भी श्री रमेश कुमार शार्मा को नई जिमेदारी मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री शर्मा ने जिले के सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों का परिचय भी कराया। सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने श्री महोबे और श्री शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बी.एस. उइके, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, सुश्री दिप्ती गौते, कवर्धा एसडीएम श्री विनय सोनी, पंडरिया श्री डी.एल. डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, सुश्री आकांक्षा नायक, जिला कोषालय अधिकारी श्री मिर्जा इश्तियाक अहमद बेग विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button