आज दिनांक 08.12.24 को पीड़िता उमा निषाद पति ओमप्रकाश निषाद निवासी कन्हेरा बेमेतरा थाना कवर्धा उपस्थित आई जो बताई कि यह पति द्वारा मारपीट कर प्रताड़ित करने से यह अपने पति का घर छोड़कर अपने मायके कवर्धा में रह रही है जो इसके पति ओमप्रकाश निषाद दिनांक 05.12.24 को इसके 02 साल दूध पीता बच्चा को लेकर ग्राम कन्हेरा चला गया था जिस पर श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय कबीरधाम के मार्ग निर्देशन पर थाना प्रभारी महोदय आदेशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम रवाना कर पीड़िता को उसके बच्चे को वापस दिलाया गया बच्चे वापस मिलने से पीड़िता के चेहरे पर मुस्कान आई।