कवर्धा।। दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित प्रदेश का एकमात्र मात्स्यिकी महाविद्यालय कवर्धा में बी. एफ. एस. सी. पाठ्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आई सी ए आर ) नई दिल्ली के माध्यम से प्रवेश 2024–25 के लिए 16 सीट निर्धारित थी जो लगभग भर चुकी है राज्य स्तर के प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन 23/09/24 से 07/10/24 तक नियत किया गया था जिसे बढ़ाकर दिनांक 12/10/2024 तक (11.59 मध्य रात्रि तक ) वृद्धि कर दिया गया है अभ्यर्थी अपना पंजीयन विश्वविद्यालय की वेबसाईट http://dsvckvdurg.ac.in एवं http://cgkvmis.cg.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीयन के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 16/10/2024 को स्व. पुनाराम निषाद मात्स्यिकी महाविद्यालय मजगांव रोड, सेवईकछार कवर्धा में प्रातः 10.00 बजे प्रारंभ होगी एवं सीट रिक्त होने पर प्रवेश दिनांक 12/11/2024 को होगी । विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करते रहे।