कवर्धा।। दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित प्रदेश का एकमात्र मात्स्यिकी महाविद्यालय कवर्धा में बी. एफ. एस. सी. प्रथम वर्ष की 80 सीटो पर प्रवेश हेतु अभ्यर्थी 23 सितंबर 2024 से 07 अक्टूबर 2024 तक विश्वविद्यालय की वेबसाईट http://dsvckvdurg.ac.in एवं http://cgkvmis.cg.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन एवं प्रवेश भी नीट की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा। पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची का ऑनलाइन प्रकाशन दिनांक 09/10/2024 को किया जायेगा ।
आवेदन में त्रुटि सुधार हेतु ( ऑनलाइन माध्यम से ) 10/101/2024 से 13/10/2024 तक अवसर दिया जाएगा। पंजीयन के आधार पर दस्तावेज सत्यापन 16/10/2024 को स्व. श्री पुनाराम निषाद मात्स्यिकी महाविद्यालय मजगांव रोड, सवई कछार,कवर्धा (ऑफलाइन माध्यम) में किया जायेगा। अभ्यर्थियों की अंतिम प्राविणयता सूची का ऑनलाइन प्रकाशन 18/10/2024 को किया जायेगा। सीट आबंटन के प्रथम चरण पश्चात प्रवेश शुल्क का भुगतान ( ऑनलाइन माध्यम से ) 19/10/2024 से 23/10/2024 तक को जायेगी। प्रथम दिवस की काउंसिलिंग के पश्चात् रिक्त सीटों पर प्रवेश एवं सीटो का अन्य वर्गों में परिवर्तन 12/11/2024 को किया जायेगा।