रायपुर। फिल्म जगत का सबसे बड़ा शो छॉलीट्यूब अवॉर्ड सेरेमनी 2022 का आयोजन शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम हॉल में रंगारंग आयोजन में स्पेशल केटगरी में छत्तीसगढ़ी फिल्मो के गुलसन कुमार कहे जाने वाली सक्शियत मोहन सुंदरानी जी को पूर्व मुख्य मंत्री के करकमलो से भीष्मपिता अवार्ड से नवाजा गया ! आयोजन ऑर्बिट मीडिया ग्रुप द्वारा किया गया है। जिसमें प्रदेश के समस्त छत्तीसगढ़ी कलाकार, निर्माता, निर्देशक व गायक शामिल हुए । यह अवार्ड सेरेमनी छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति व धरोहर पर आधारित १० फिल्मो के लेखा-जोखा पर आधारित था छत्तीसगढ़ी फिल्मी गीत की धुन पर छतरानी जैन का अरपा पैरी के धार गायन से अवार्ड समारोह की शुरुवात हुई बालक ओम अग्रहरि, ने अपनी बेहतरी गायनशैली से सभी को आश्चर्य चकित किया फिल्म कुरुछेत्र के कोरिओग्राफर बाबा बघेल शानदार डांस का प्रदर्शन किया इशिका यादव, भूपेश चौहान, आकाश सोनी कलाकार अपना लाइव परफॉर्मेंस से शमा बाँधा
ऑर्बिट मीडिया ग्रुप के सीईओ ओम प्रकाश साहू ने बताया कि फिल्मों को यह अवॉर्ड 32 कैटेगरी में दिया गया । साथ ही छत्तीसगढी एल्बम के बढते लोकप्रियता का 6 कैटेगरी में चयन कर उनका सम्मान किया गया ।
आयोजन की तैयारियों में ऑर्बिट मीडिया ग्रुप के डारेक्टर , नरेश पटेल, जगजीत सिंग, आशीष अग्रवाल, निखिल गुप्ता, राहुल अग्रवाल, लीना वर्मा, प्रीति सिंग, सोनी ओझा, सीमा ठाकुर समेत पूरी टीम आयोजन को सफल बनाने में देर रात तक जुटी रही है ।अयोजन में एयरटेल ने अपनी सहभागिता प्रायोजक के रूप में निभाई !