कवर्धाराजनीति

करपी कला बाजार चौक से अमलडिहा तक सड़क स्वीकृति जनभावना के अनुकुल क्षेत्र में हर्ष*

करपीकला बाजार चौक से अमलडिहा तक सड़क स्वीकृत जनभावना के अनुकूल क्षेत्र में हर्ष

बल्लूराम डांट काम*

*पंडरिया -विजय कुमार धृतलहरे*

सड़क निर्माण विकास की एक पहली सीढ़ी मानी जाती है पर आजादी के अमृत महोत्सव के बाद भी अगर सड़क भी गांव क्षेत्र में ना हो तो उस क्षेत्र का विकास कर पाना बहुत ही मुश्किल कार्य है इस बात को भली भांति पंडरिया क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक भावना बोहरा समझती है !और क्षेत्र के एक-एक आवश्यकता को भली भांति समझती है इसीलिए बगैर किसी कार्यकर्ता के भाग दौड़ करायें बिना ही स्वयं आवश्यकता को समझ समझ कर विकास कार्य कि श्रंखला प्रस्तुति कर रही हैं और क्षेत्र के लोगों की आवश्यकता को उनकी जन भावना को समझ कर सरकार से अब तक सैकड़ो करोड़ का विकास कार्य स्वीकृत करा चुकी है इसी कड़ी में पंडरिया क्षेत्र के करपी काला बाजार चौक से अमलडिहा ग्राम तक 3.20 किलोमीटर 336.19 लाख रुपए की सड़क को स्वीकृत कराकर इस क्षेत्र के जनता को विकास की कड़ी में और जोड़ने का एक प्रयास की है !

और लंबे समय से इस इलाका के लोगों के यह सड़क मांग को बिना कोई दौड़ भाग के स्वीकृत कर के क्षेत्र के लोगों को सौगात दे दी है भावना बोहरा एक ऐसी विधायिका है जो पंडरिया विधानसभा के एक-एक गांव एक-एक क्षेत्र की आवश्यकता को स्वयं समझ कर क्रमशः विकास करने में जुट गई है आपको बता दें पहले क्षेत्र के कार्यकर्ता या मतदाता अपने जन प्रतिनिधि के दरवाजे दरवाजे भटकते रहते थे छोटी-छोटी कामों को लेकर पर भावना बोहरा जब से जीती है तब से किसी भी कार्यकर्ता या मतदाता को सार्वजनिक कार्यो के लिए नेता के दरवाजा भड़काने की आवश्यकता नहीं है ना मांग पत्र लेकर जाने की आवश्यकता है वह स्वयं से जनता की क्या आवश्यकता है क्षेत्र में क्या जरूरी है उसकी प्राथमिकता देते हुए बिना कोई मांग पत्र के स्वयं एक आवेदक बनकर राज्य सरकार के दरवाजा खटखटा रही है और दनादन स्वीकृति प्रदान कर रही है और क्षेत्र के लोगों को सुविधा मुहैया कराते हुए विकास कार्य में जुट गई है यही तो है भावना की सेवा भावना आपको बता दे करपी कला से अमलडिहा तक सड़क स्वीकृत कराने से क्षेत्र में काफी हर्ष है लोग अपने विधायक की कृतज्ञता प्रकट कर रहे हैं !

 

Related Articles

Back to top button