कवर्धाछत्तीसगढ़

‘‘मिशन शक्ति’’ : 100 दिवसीय विशेष जागरुकता अभियान के तहत् ज़िले में चलाया जा रहा अभियान

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में शासन द्वारा गर्भवती महिला को 5000 रुपये आर्थिक सहायता दिए जाने का हैं प्रावधान 

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में शासन द्वारा गर्भवती महिला को 5000 रुपये आर्थिक सहायता दिए जाने का हैं प्रावधान।

कवर्धा, 07 जुलाई 2024। जिले में संचालित जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र का उद्देश्य महिलाओं के शोषण और भेदभाव को खत्म करना एवं महिलाओं के सशक्तिकरण और विकास के लिए मार्गदर्शन, सहायता और सहयोग प्रदान करना है। भारत सरकार के निर्देशानुसार एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम कार्यक्रम अंतर्गत् 100 दिवस का जागरुकता अभियान, कार्यक्रम जिले में 21 जून 2024 से 04 अक्टुबर 2024 तक चलाया जा रहा हैं। जिसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सप्ताह, भारतीय न्याय संहिता सप्ताह, मातृत्व लाभ सप्ताह आदि जिसमें समाज में महिलाओं के प्रति जागरुकता लाते हुए महिलाओं को सशक्त बनाया जा सके।

महिला एवं बाल विकास विभाग के ज़िला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी ने बताया कि जागरुकता कार्यक्र्रम के तारतम्य ‘‘मिशन शक्ति’’ अंतर्गत् महिलाओं के सशक्तिकरण एवं सुरक्षा-बचाव के लिए कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार 08 जुलाई 2024 से 12 जुलाई 2024 तक मातृत्व लाभ सप्ताह अंतर्गत् महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कबीरधाम द्वारा जिले के समस्त परियोजना कार्यालय में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के पंजीयन के लिए ‘‘पीएमएमबीवाई पंजीयन अभियान’’ की शुरुआत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत् शासन द्वारा पहले बच्चे के जन्म पर दो किस्तो में 5000 की राशि दी जाएगी तथा दूसरी बालिका के जन्म पर एक 6000 की राशि एक मुश्त दीये जाने का प्रावधान है। जागरुकता कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना के तहत् गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया जाएगा, जिसके पश्चात् आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं के न्यूटिशियन एवं अन्य महत्वपूर्ण विषय पर जागरुकता कार्यक्रम एवं अन्य विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button