कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

पंडरिया में 30 जून को विप्र समाज के मेधावी छात्रों का पुरुस्कार वितरण एवम स्नेह सम्मेलन का आयोजन।  

पंडरिया में 30 जून को विप्र समाज के मेधावी छात्रों का पुरुस्कार वितरण एवम स्नेह सम्मेलन का आयोजन।  

पंडरिया-: सरयूपारी ब्राह्मण समाज के ब्लॉक स्तरीय स्नेह सम्मेलन एवं मेधावी छात्रों का पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रहेगा।जिसके अतिथि के रूप में श्रीमती भावना बोहरा विधायक पंडरिया, श्री सुशांत शुक्ला बेलतरा विधायक, एवं श्री अर्जुन तिवारी,महामंत्री कांग्रेस छ.ग.,श्री पीयूष तिवारी डिप्टी कलेक्टर, श्री सुयशधर दीवान एसडीओ,श्री ओमकार उपाध्याय एसडीओ, श्री कृपेन्द्र तिवारी सहायक संचालक रहेंगे। प्रातः 9बजे से 11 बजे तक महिला समिति द्वारा सुंदरकांड का पाठ होगा।ततपश्चात उपस्थित वरिष्ठ जनों का सम्मान एवम पुरस्कार वितरण होगा। उक्त जानकारी समाज के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र तिवारी ने बताया।

Related Articles

Back to top button