कवर्धाछत्तीसगढ़

सहायक सब इंस्पेक्टर 10 वर्ष से ऊपर इंतजार कर रहा है अपनी प्रमोशन विभाग बेपरवाह।

सहायक सब इंस्पेक्टर 10 वर्ष से ऊपर इंतजार कर रहा है अपनी प्रमोशन विभाग बेपरवाह।

कवर्धा – छत्तीसगढ़ राज्य बनाने का मुख्य उद्देश्य है विकास अब विकास की अर्थ अथाह है पर सरल शब्द में समझें तो सार्वागिंण विकास से समझने का प्रयास किया जा सकता है तो छत्तीसगढ़ राज्य की निर्माण करता पुर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी यानी भाजपा मानती है छत्तीसगढ़ का निर्माण भाजपा ने किया है। इसलिए भाजपा के साय सरकार के स्लोगन है *हमने बनाया है,हम ही संवारेंगे,* यानी बीच के पांच साल छत्तीसगढ़ के जनता *गढबो नवा छत्तीसगढ़* के स्लोगन लेकर आने वाली कांग्रेस के भुपेश सरकार को गढ़ने में फिसड्डी साबित हुई और इससे पुर्व की 15 साल के *विश्वसनीय* ब्रांड वाली रमन सरकार पर विश्वास कर पुनः साय सरकार के *हमने बनाया है हम ही संवारेंगे* कहने वाले साय सरकार को सौप दिया है।

अब संवारने की इंतजार में विजय शर्मा जैसे जोश उमंग भरें जज़्बात से सराबोर तेज युवा को ग्रह एवं पंचायत विभाग देकर बड़ी उम्मीद साय ने जताया है इसीलिए छत्तीसगढ़ के बहुत विभाग में विजय शर्मा के ही ग्रह विभाग किसी फाइल को 13 वर्ष से धुल खिलाते कबाड़ में डाल रखा है इसके कारण छत्तीसगढ़ के सहायक सब इंस्पेक्टरों के सपने टुट चुके हैं और विश्वसनीय ब्रांड गढबो नवा छत्तीसगढ़ ब्रांड से विश्वास उठ गया है और अब हमने बनाया है हम ही संवारेंगे पर उम्मीद जगी है।

इसलिए संवारने का बाट जोह रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं अब सहायक सब इंस्पेक्टरों के सपने परवान चढ़ेगा और संब इंस्पेक्टरों की ख्वाब पुरा करायेंगे युवा नेता विजय शर्मा! सहायक सब इंस्पेक्टरों का कहना है पुलिस विभाग में नियम है छै: साल कांस्टेबल पद पर सेवा करने के बाद प्रमोशन किया जाता है पर बीते 10 वर्ष से ऊपर हो गया है विभाग इन सहायक सब इंस्पेक्टरों की प्रमोशन रोक रखी है। इस लंबे अरसे में अनेक सहायक सब इंस्पेक्टरों की सपने ख्वाब ही बन कर रह गए और सेवानिवृत्त हो गए हैं पर बहुत अभी बाकी है जों अपने स्टार की बेंच भुजा में दो लगने और अच्छी सेवा देने का इंतजार कर रहे हैं जबकी पुलिस के आला अधिकारियों का प्रमोशन में कोई रुकावट नहीं है लगातार हो रही है पर विभागीय अफसर और सरकार इन मुख्य कड़ी जो विभाग के नीव है उसी पर सौतेला व्यवहार कर इन सब इंस्पेक्टरों का मनोबल तोड़ने में लगी है इसका परिणाम इनके काम काज पर असर दिखाई देता है।

लगातार क्षेत्र में दिखाई देता है पुलिस कसावट में ढील पड़ चुकी है समाज में तेजी से पुलिस भय समाप्त हो रही है और अपराध बढ़ रहें हैं आला अफसर इस अपराध को रोकने में नाकाम है निचले पायदान मजबूत नहीं है तो महल कहा बनेगी वाली बात है उच्च अधिकारी तो आर्डर थमा देता है पर मैदान में तो यही सहायक सब इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर कमान सम्हालते है!अगर इन्ही के मनोबल तोड कर चाहेंगी विभाग अच्छा परिणाम आयेगा तो संभव नहीं है इसलिए अब हम ही बनायें है हम ही संवारेंगे सायं सरकार के तेज तर्रार ग्रह मंत्री से आस लगाए बैठे हैं सहायक सब इंस्पेक्टर की प्रमोशन लिस्ट पास कर सायं सायं जारी कर इनके टुटे हुए मन को जगायें विष्णुदेव सायं सरकार।

Related Articles

Back to top button