पंडरिया -: पंडरिया तहसील के वनांचल भाकुर में कुकदूर मंडल के भाजपा अध्यक्ष के टीम पहुंची वनवासीयो के पास जहा पार्टी द्वारा चलाई जा रही अभियान मोर आवास मोर अधिकार के संबंध में चर्चा करने मंडल अध्यक्ष रतिराम भटट पहुंचे हुए थे जीनके अभियान के संबंध में सुनने समझने बडी संख्या में गांव के बैगा जनजाति को लोग शामिल हो रहे हैं और भाजपा के अभियान को सपोर्ट करने में जुट रहे हैं इस संबंध में मंडल अध्यक्ष रतिराम भटट ने बताया!कुकदुर मंडल के भाकुर बुथ में *मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम* का आयोजन किया गया जिसमें वनांचल के सैकड़ों बैगा आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित रहे , प्रदेश के भूपेश सरकार के राजनीतिक कुटनीतियो के चलते आज प्रदेश के लगभग आठ लाख गरीब परिवार आवास से वंचित हैं ,इन्हीं आठ लाख लोगों में वनांचल के गरीब बैगा आदिवासी शामिल है । जीन लोगों का सूची में नाम होने के बाद भी अभी तक आवास नहीं मिला है और वही कुछ लोगों को तो दूसरी और तीसरी किस्त भी नहीं मिल रहा है। इससे लोगों में प्रदेश के भूपेश सरकार के विरुद्ध खासा नाराजगी देखने को मिली । कार्यक्रम में मुख्य रूप से रतिराम भट्ट अध्यक्ष भाजपा मंडल कुकदुर, राकेश पन्द्राम महामंत्री भाजयुमो* लखन लाल, चैतराम,मझिराम यादव, नवल बैगा,धनमति भाई, सुखराम बैगा, शोभाराम,लमतू बैगा हंसिबाई,गौतर बैगा सैकड़ों की संख्या में लोगों उपस्थित रहे।
Related Articles
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने महिलाओं के साथ मनाया तीज मिलन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं ने की भागीदारी।
September 11, 2024
छत्तीसगढ़ी फिल्मो के बूस्टर डायरेक्टर सतीश जैन की फिल्म “चल हट कोनो देख लिही 13.मई से ….
April 29, 2022