छत्तीसगढ़पंडरिया

पत्रकारों से भेट मुलाकात पर बताया क्षेत्र में पलायन बडी चुनौती बन गई है –पंडरिया थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे

पंडरिया -: विगत शुक्रवार संध्या पंडरिया थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे पत्रकारों से भेंट मुलाकात अपने थाना परिसर में किए। नव पदस्थ दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी पंडरिया ने पंडरिया के पत्रकारों से भेंट मुलाकात के  दौरान पर अपने पूर्व पदस्थ स्थानों का जिक्र करते हुए बताया पंडरिया क्षेत्र के लिए पलायन एक अभिशाप बन गया है।

क्षेत्र में बड़ी चुनौती हो गई है, पलायन और गुम होना हाल ही में पलायन व्यक्ति की उत्तर प्रदेश फैजाबाद में मृत्यु हो गई है उस की डेडबॉडी निवास तक लाना सबसे बड़ी चुनौती साबित हुआ है पुलिस चाहती है आम नागरिक की सुरक्षा बन सके और छोटी मोटी बातों में थाना और अदालत से आम नागरिक दूर ही रहे ।और आपसी भाईचारा सामंजस्य के साथ अपने गांव में घर में परिवार में सुख और अमन के साथ रहे ।

इस दिशा के लिए थाना प्रभारी रावटे ने कमर कस लिया है भेंट मुलाकात के दौरान दुर्गेश रावटे ने बताया ,अपने कार्यकाल में कभी आम नागरिकों के विवाद में अपराध दर्ज करना पड़े नहीं चाहता। कोशिश किया जाता है आपसी भाईचारा में विवाद समाप्त हो और शांति के साथ जीवन यापन आमजन करें पंडरिया थाना में पदस्थ होने के बाद भी उनका उद्देश्य यही रहेगा क्षेत्र के अपराधों में कमी  आए और कोशिश किया जाएगा आम नागरिकों के हल्की-फुल्की विवादों में थाना में अपराध दर्ज कर कोर्ट कचहरी के चक्कर में अपने समय बर्बाद, मानसिक समस्या के अलावा आर्थिक समस्या का भी सामना आम नागरिकों को होना ना पड़े इस बात को पहली प्राथमिक्ता दिया जाएगा ।

दुर्गेश रावटे ने बताया क्षेत्र में अनेक समस्या है किन्तु बड़ी चुनौती पलायन है अभी तक संज्ञान में आया है इसको रोकने के लिए प्रशासन और सरकार को भी सामने आना चाहिए ताकि यह और  विकराल रूप न ले। क्षेत्र में अपराध में कमी तो आई है और कमी लाने कोशिश किया जायेगा ,सट्टा जुआ शराब पर पुरी तरह योजना बना कर नियंत्रण किया जायेगा ।

भेट मुलाकात में पंडरिया के पत्रकार रामकुमार टंडन ,राजू जैन ,पी डी मानिकपुरी ,श्याम टंडन ,भरथरी सिंह ठाकुर, गुरुनाम सिंह छाबडा ,विजय धृतलहरे के अलावा सभी पत्रकार शामिल रहे ।

Related Articles

Back to top button