उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मृतक एवं घायल परिवार के सदस्यों से उनके निवास पहुँचकर मुलाकात की।
पंडरिया -:बंजारी घाट बाहपानी में आज लगभग 1.45 बजे पिकप चालक दिनेश दमगढ निवासी द्वारा अनियंत्रित होकर पिकप वाहन जिसमे लगभग 36 तेंदुपत्ता मजदूर सेमरहा ग्राम से कादावानी तेंदुपत्ता तोड़ने जा रहे थे।
रास्ते में बंजारी घाट बाहपानी के पास सुत्र अनुसार ब्रेक फेल होने पर वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 40 फिट घाट में वाहन गीर गया पर ड्राईवर द्वारा सभी चिल्ला कर गाड़ी से कुदने बोला जिससे पुरुष यात्री कुंद गये पर महिला गाड़ी से कुंद नहीं पायें और दुर्घटना से 19 लोगों की मौत हुई है जिसमें 18 महिला 1 पुरुष है पंडरिया अस्पताल में भर्ती हुए मरीज का हाल ठीक है पर कवर्धा अस्पताल में भर्ती हुए मरीज़ का हाल क्रिटिकल बताया गया है प्रशासन तेजी से मदद करते हुए सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कर घर पहुंचा दिया गया लकड़ी का भी बेवस्था कर दिया गया पर रात होने से गांव के बड़े बुजुर्ग ने तय किया सुबह ही सभी अंतिम संस्कार किया जाएगा ताकि परिवार के लोग भी अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें इसलिए रात में अंतिम संस्कार नही करने निर्णय होने की जानकारी सरपंच ने बताया है
और समाचार लिखे जाने तक सभी मृतक परिवार को सहायता राशि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के पहल पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने परिवार से बात कर सांत्वना दिया और 5- 5 लाख रुपए मृतक एवं घायल को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा कीया है ।