कवर्धाछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार के धरना-प्रदर्शन पर अनुमति अनिवार्य के खिलाफ प्रदेश स्तरीय भाजपा ने जेल भरो आंदोलन कर विरोध जताया

कवर्धा-: छत्तीसगढ़ सरकार ने एक आदेश जारी किया है जिसमें छत्तीसगढ़ के किसी भी स्थान में सरकार के आदेश बिना अपनी बात या समस्या या मांग सामोहिक रुप से इकट्ठा होकर कोई भी संगठन या पार्टी नही कर सकता न धरना प्रदर्शन तब तक नहीं कर सकता जब तक सरकार अनुमति नहीं दे दें अगर आप को अनुमति मिलता भी है तो अनेक बाध्यता भी है जिसकी पालन आप को करना होगा नियम पालन में चुक हुई तो आप के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी छत्तीसगढ़ सरकार ने यह आदेश लाकर एक तरह प्रदेश में आपातकाल ला दिया है भाजपा ने कहा है भाजपाइयों को यह आदेश 1975 के आपातकाल का याद दिला दिया है ।

इसके खिलाफ भाजपा ने छत्तीसगढ़ सरकार के इस आदेश को वापिस लेने का अपिल किया है और इसके विरोध में प्रदर्शन करते हैं सभी जिला मुख्यालयों में जेल भरो आंदोलन चला कर सरकार को चेतावनी दीया है अपने तुगलकी फरमान को वापिस ले सरकार !भाजपा के प्रदेश स्तरीय जेल भरो आंदोलन में कबीरधाम जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर के आहवान पर जिला सांसद संतोष पांडेय के आतिथ्य में कबीरधाम भाजपाईयों ने जेल भरो आंदोलन में बडी संख्या में हिस्सा लिया ।

कवर्धा नगर के हृदय स्थल भारत माता चौक में भाजपा ने एक सभा का आयोजन किया जिसमें सांसद संतोष पांडेय तत्कालीन सांसद अभिषेक सिंह तत्कालीन संसदीय सचिव वरिष्ठ भाजपा नेता डां. सियाराम साहू रामकुमार भटट मोतीराम चन्द्रवंशी विजय शर्मा अनिल सिंह ठाकुर गोपाल साहू भुवनेश्वर चंद्राकर मधूतिवारी देवकुमारी चन्द्रवंशी भावना बोहरा के अलावा सभी मंडल अध्यक्ष सभी कार्यकर्ताओं ने बडी संख्या में जेल भरो आंदोलन में शामिल होकर अपनी गिरफ्तारी कराई है भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं के जोस देख कर गदगद है और मंचीय वक़्ता में रामकृष्ण साहू ने कहा कांग्रेस अहंकारी हो गई है कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल द्वारा प्रधानमंत्री सडक निर्माण में भृष्ट्राचार किया जा रहा है और सरंक्षक बने हैं मंत्री अकबर ने कहा तो पियूष ठाकुर ने डोगरिया के एक यादव परिवार को बेदखल सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ता होने के कारण बताया और भुवनेश्वर चंद्राकर ने सरकार को डिफाल्टर बताया है तो रामकुमार भटट ने सरकार के फरमान से 1975 को याद दिलाया और कहा जो हालात इन्दीरा गांधी की हुई थी वही हालात भुपेश के होने से कोई रोक नही सकता कहा तो मोतीराम चन्द्रवंशी ने बताया भुपेश बघेल छत्तीसगढ़ के किसानों नौजवानों को तो ठगा ही है अपने मुखिया राष्ट्रीय नेता को भी ठगा है हमेशा झुठ बोला है जिसके कारण हाल ही में राहूल गांधी ने छत्तीसगढ़ के संबंध में झुठे बात जिसमें उन्होंने हर ब्लाक में फुड प्रोसेसिंग यूनिट लग गई है प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया है जबकि एक भी युनिट छत्तीसगढ़ में नही लगा पाये है ।

अनिल सिंह ठाकुर ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ जनांदोलन चल पडा है जो सरकार को ले डुबेगी बताया है तो सीयाराम साहू ने बताया छत्तीसगढ़ अपराध का हब बन गया है कहा देश में छत्तीसगढ़ हत्या के स्थान में तीसरे पायदान पर आ गया महिलाओं पर अत्याचार के मामले में दूसरे पायदान पर हैं यहा के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने पिडित महिला तक को नही बख्शा डां सियाराम साहू ने रामायण काल में रावण ने सुरपनखा के साथ किये अत्याचार से सुरपनखा के स्राप लंका के महिला विधवा होने की लगी लंका पुरुष विहिन हुआ बात को कहते हुए भुपेश सरकार महिलाओं पर अत्याचार बदले के भाव से कार्य करते हुए महिलाओं पर लगातार अपराध के साथ बेरोजगारी के ओर धकेलना बंद नही किया तो छत्तीसगढ़ के माताओ बहनों का श्राप भोगना तैयार रहने कहा है तो अभिषेक सिंह ने सरकार के रवैया आम नागरिकों को दबाने कुचलने और अपनी मनमानी रवैया को बर्दाश्त करने का फरमान जारी किया है जिसका पुरजोर विरोध किया जाना है

सरकार मनमानी नहीं कर सकती अपनी ही जनता पर सरकार बोझ बन कर रह गई है बताया तो विजय शर्मा ने किसानों को हर क्षेत्र में सरकार ठग रही है बताया वही जेल भरो आंदोलन के मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडेय ने सरकार के आदेश को हिटलर और मुसोलिनी व इन्दीरा गांधी के 1975 से जोड कर देखा बताया छत्तीसगढ़ में आपातकाल लागू हो गया है यहा सरकार के खिलाफ कोई कुछ बोल नहीं सकता न प्रोटेस्ट कर सकता ये सरकार का जनता विरोधी कदम है सरकार अपने फेल होने के कारण मनमानी पर ऊतर आई है जो छत्तीसगढ़ के जनता के लिए ठीक नहीं है यहा भुपेश सरकार अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए गलत गदम ऊठाई है इसका पुरा ताकत से विरोध किया जायेगा अंत में सभी धरना प्रदर्शन में शामिल होने वालो ने गिरफ्तारी दिया।

 

Related Articles

Back to top button
× How can I help you?