कवर्धाछत्तीसगढ़

लोकप्रिय सांसद संतोष पाण्डेय एवं विजय शर्मा ने डबराभाट में तीन दिवसीय सतनाम मेला का किया शुभारंभ।

कवर्धा -: तीन दिवसीय सतनाम मेला ग्राम डबराभाट में राजनांदगांव कबीरधाम लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद संतोष पाण्डेय एवं उभरते सितारे व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा एवं कवर्धा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश चन्द्रवंशी ने 9 मई को शुभारंभ किया । शुभारंभ करने विषेश आग्रह पर पहुंचे भाजपा नेताओं ने गुरुबाबा घासीदास मंदिर पर माथा टेका तत्पश्चात पुजा अर्चना कर मंचीय संबोधन में विजय शर्मा ने कहा बाबा जी के बताऐ रास्ते पर चलने से सभी मानव समाज का कल्याण है ।

और आज मेला में आऐ हुए सभी भाई बहन सियान जवान साथी अपने मन के मैल को धोकर बाबा जी के बताऐ हुए रास्ता में चलने का सकल्प लें कर अपने एवं परिवार का उद्धार करने की बातें बताई वही ग्राम डबराभाट से शर्मा जी ने लंबे समय से जुड़े होने की बात कही जहा हर सुख दूख में शामिल रहने की बात कही वही दिनेश चन्द्रवंशी ने भी डबरा भाट के मेला की बधाई देते हुए सभी के सुख दूख एवं मेला में हमेंशा सहयोग करने की बात कही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय संतोष पाण्डेय ने सभा को संबोधित करते हुए बाबा जी के चलाऐ समरस्ता अभियान पर प्रकाशित करते हुए कहा बाबा गुरू घासीदास जी समाज में फैली कुरुती पर प्रहार करते हुए सभी को एक भाव से चलने पर जोर दिया उस समरस्ता पर समाज को चलने पर जोर दिया जिससे समाज की विकास संभव है बताऐ है आज समाज उस राह पर चल कर बहुत ऊंचाई पर जा रहा है इसी भाव से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भी चल रहे हैं कोरोना जैसे महामारी जो किसी जात धर्म को देख कर नहीं आई उस माहामारी को इतना महंगा टिका जिसे निशुल्क मोदी जी के निर्देश पर देश के सभी नागरिकों को तीन टिका लगा कर माहामारी जैसे प्राण लेवा बिमारी से मुक्त कर दिया मोदी जी बाबा जी के बताऐ समरस्ता के मार्ग पर आज देश के सभी जात धर्म के लोगों की रक्षा किया है और लोगों को आज सुरक्षित किया है इसी मार्ग पर दुनिया को चलने की आवश्यकता बताई है

और सभी जनो को सतनाम मेला का शुभकामनाएं के साथ विजय धृतलहरे भाजपा कार्यकर्ता के निवेदन एवं ग्रामीणो के विशेष मांग पर मंदिर परिसर में कुतुबमीनार जैतखाम एवं समुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की सांसद संतोष पाण्डेय जी के इस लोकप्रियता से प्रभावित होकर डबराभाट के दर्जन भर से ज्यादा युवा जवाहरलाल डां उत्तम मोहले के साथ 15 लोग भाजपा के प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किये हैं एवं समस्त ग्रामवासी ने माननीय संतोष पाण्डेय का आभार जताया है।

इस अवसर पर डबराभाट के सभी प्रमुख मोतीलाल कोसले रामा कोसले राजकुमार धृतलहरे शिवकुमार आडिल अशोक केशकर अशोक धृतलहरे, विजय धुर्वे सरपंच, निर्मल लहरे पूर्व सरपंच ,बली राम केसकर चतुर कुमार बंजारे जवाहरलाल के अलावा गांव डबराभाट के बडी संख्या में लोग मौजूद रहे एवं जनपद सदस्य मिथलेश बंजारे अमर कुर्रे मानिकपुरी समाज के जिला अध्यक्ष एवं दौजरी ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि साहू जी व भाजपा कार्यकर्ता विजय धृतलहरे विशेष रूप से उपस्थित थे मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित था जिसमें भगवती पात्रे के शानदार भजन से सांसद जी मंत्रमुग्ध हो गये फिर लोक कला दुखियाबाई एवं घुरुवा राम मरकाम पार्टी के कार्यक्रम का भी आनंद उठाया दोनों कलाकार से अपने आप को सांसद संतोष पाण्डेय ने जुडे होने की बात बताई और दोनों कलाकर का स्थान छत्तीसगढ़ में प्रभावी बताया इसके लिए दोनों कलाकार को बधाई के साथ सम्मानित किया है।

Related Articles

Back to top button
× How can I help you?