कवर्धाछत्तीसगढ़

समृध्द छत्तीसगढ़ किसान संघ जिला कबीरधाम द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी कारखाना पण्डरिया में किसानों के विभिन्न समस्याओ‌ का त्वरित निराकरण करने के लिए कारखाना प्रबंधक सतीश पटले(m.d.) के नाम पर ज्ञापन दिया गया।

आज समृध्द छत्तीसगढ़ किसान संघ जिला कबीरधाम द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी कारखाना पण्डरिया में किसानों के विभिन्न समस्याओ‌ का त्वरित निराकरण करने के लिए कारखाना प्रबंधक सतीश पटले(m.d.) के नाम पर ज्ञापन दिया गया समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रंजीत साहू ने बतायाजिसमे प्रमुख मांग है।

सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना किसानों के 46 करोड़ से अधिक रूपए बकाया है जिसको 7 दिवस के अन्दर किसानो के खाते में डाला जाये।पेराई सत्र2021-22के न्याय योजना मे समयोजन अविलंब बोनस राशि,पेराई सत्र 2023-24की प्रोत्साहन राशि का दिशा निर्देश किसानो को दिया जाये।

साथ ही बिन्दु वार सभी विषयों‌ पर चर्चा किया।

कारखाना द्वारा कुल 7121किसानो से कुल 2532771.32 kg.गन्ना खरीदी किया गया जिसकी कुल राशि739493168.00 रु.का खरीदी किया गया,

 

 

जिसमें 2मार्च को मुल भुगतान 276768793.00 रु. किया गया जिसमें मात्र 6178 किसानो के खाते मे पैसा डला है

अभी भी 462724375.00 रु. की राशि भुगतान बाकि है

इन विषय पर उचित निराकरण नहीं करता है समृध्द छत्तीसगढ़ किसान संघ जिला के किसानो के साथ उग्र आन्दोलन करेगी जिसकी सारी जवाबदारी कारखाना प्रबंधक एवं शासन की होगी।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष सोनी वर्मा जिलामंत्री राजाराम वर्मा , बोड़ला ब्लॉक अध्यक्ष उमेश वर्मा, पंडरिया ब्लाक अध्यक्ष रंजीत साहू, कुण्डा अध्यक्ष सुभाष चन्द्राकर, आशिष चंद्रवंशी,मोहन वर्मा, कमोद चंद्रवंशी पंडरिया ब्लाक गन्ना मंत्री,सोनू चन्द्राकर शिव सहाय साहू,हरिश,राजेंद्र.जिला उपाध्यक्ष कुवारु साहू. तोरण साहू ग्रामीण अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू दर्शन लाल विश्राम सिंह डाहीरे. सहदेव चंद्राकर मोहन चंद्राकर आशीष चंद्रवंशी।

Related Articles

Back to top button