कवर्धा -: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिंघनपुरी मंशा में एक हंस्ता खेलता परिवार में मातम तब आ गई जब अंजलि को पता चला उनके पति पवन के प्रेम संबंध गांव के ही धनेश्वरी से है पत्नि अंजलि अपने पति पवन को अनेक बार समझाई उनके रहते धनेश्वरी से प्रेम करने की आवश्यकता नहीं है पर पवन और धनेश्वरी का प्रेम संबंध टुटा नहीं इससे अंजलि परेशान होकर 3 जनवरी 2024 दिन 11.05 से 13 बजे के मध्य घर के ही मेयार में लुंगी से फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
अंजलि के आत्म हत्या से नाराज़ पिता बेदी राम सोनबरसा निवासी ने दमाद पवन के खिलाफ कवर्धा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया और अपने रिपोर्ट में बेदी राम ने पुलिस को बेटी अंजलि के आत्म हत्या के पिछे कारण को प्रेम संबंध बताया जीस पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम 02/2024 धारा 174 द.प्र.स.के तहत कर विवेचना में लिया और पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में विवेचना करते हुए शिकायत सही पाया तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी पटेल द्वारा मामले में टीम गठित किया टिम के प्रमुख सहायक निरीक्षक उमा उपाध्याय ने आज मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध क्रमांक 124/धारा 306 के तहत पवन के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर तुरंत पवन के पिता को जानकारी देंते हुए पवन को रिमांड पर लिया और अगली जांच तारिख तक न्यायालय में जुडिशियल रिमांड चाहीं है,इस तरह प्रेम के जंजाल ने दो परिवारों को नष्ट कर दिया!