कवर्धाछत्तीसगढ़

शराब दुकान परिवर्तन कर घुघरीरोड पुजा नगर में संचालित करने के खिलाफ मुहल्लावासी व बसपा और स्कूली स्टाफ ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन।

कवर्धा -: बिलासपुर रोड में संचालित शराब की दुकान को सरकार बदलाव के कारण परिवर्तन कर घुंघरू रोड पूजा नगर के पास खोलने आदेश किया है इसके विरोध में मुहल्लावासी करने कलेक्टर को ज्ञापन दिया है मोहल्ला वासियों का कहना है घुंघरी रोड में हॉस्पिटल स्कूल कृषि उद्यानिकी विभाग एवं अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्र है ऐसी स्थिति में घुंघुरी रोड में शराब की दुकान क्षेत्र के निवासियों के द्वारा बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा।

अपने शिकायत पत्र में मोहल्ला वासी व स्कूल प्रबंधन एवं बागवानी मिशन के अधिकारी कर्मचारी भी कलेक्टर को लिखित शिकायत देते हुए कहा है इस क्षेत्र में शराब की दुकान बिल्कुल नहीं खोलना दिया जाए क्योंकि शराब की दुकान खोलने से स्कूल बच्चों पर बुरा असर पड़ता है साथ ही अस्पताल मरीज को भी गलत असर होता है एवं अनुसूचित जाति बाहुल क्षेत्र होने के कारण भी गलत असर होता है और माहौल भी शराब के कारण खराब होता है इसलिए शराब की दुकान घुंघरी रोड में कभी भी नहीं खोलना दिया जाए।

शिकायत पर सुनवाई करते हुए मोहल्ला वासियों ने कलेक्टर को कहा है हमारे आवेदन पर सुनवाई नहीं किया जाएगा तो सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने की बात कही गई है वहीं बहुजन समाज पार्टी भी मोहल्ला वासियों के विरोध को समर्थन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन दिया है और कहां है भाजपा की सरकार आते ही अनुसूचित जाति बस्तियों में शराब दुकान खोलने का काम जारी हो गया है अगर इस काम को नहीं रोका जाएगा तो इसका व्यापक असर समाज में देखा जाएगा और इसका विरोध बहुजन समाज पार्टी गांव गांव तक पहुंचाने की बात कह रही है।

विरोध प्रदर्शन करने वालों में बसपा जिलाध्यक्ष जय बंजारे पुर्व जिला अध्यक्ष डां.रामाधार बघेल दिनेश बंजारे रविभास्कर मनोज रामबिलास मिरी टेकराम जैसे बड़ी संख्या में लोग कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button