कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

भावना के सेवा भाव देख पंडरिया निवासी बहुचर्चित नेता एवं पत्रकार नरेन्द्र तिवारी अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रवेश किया।

पंडरिया -: भावना बोहरा के सेवा भाव को देखकर पंडरिया विधानसभा में भारी जन समर्थन भावना बोहरा के पक्ष में दिखाई दे रहा है भावना बोहरा के निजी घोषणा व सेवाभाव क्षेत्र की जनता एवं मतदाता को भारी पसंद आ रहा है वही भावना बोहरा पति मनीष बोहरा दोनों के कार्यशैली सबका साथ सबका सम्मान सबका विश्वास भावना जो लेकर चल रहे हैं वह लोगों को बहुत पसंद आने लगा है इस कारण ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को बेहद पसंद आ गया है और लग रहा है भारी से भारी बहुमत से भावना बोहरा को पंडरिया विधानसभा से विजयी क्षेत्र के मतदाता दिलाएंगे और पंडरिया के मतदाता बहुत आशाएं और उम्मीद लेकर अभी से चल रहे हैं जिसमें भावना बोहरा भी खरा उतरने की वादा की है ।

और क्षेत्र की जनता की दुख सुख में हमेशा खड़े रहने की वादा के साथ पंडरिया विधानसभा के प्रथम नागरिक बनने तैयार है इनकी बातों को जनता विश्वास अच्छे से कर रही है और इसी का परिणाम है पंडरिया विधानसभा में भारी जन समर्थन से भावना बोहरा के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं उसी कड़ी में पंडरिया निवासी बहु चर्चित नेता व पत्रकार नरेंद्र तिवारी आज अपने छै. समर्थको के साथ भावना बोहरा के निवास रणवीर पुर में भाजपा प्रवेश कर लिया है भाजपा प्रवेश करने वाले में नरेंद्र तिवारी पंडरिया रवि साहू वार्ड नंबर 9 शेखर शर्मा मोतीपुर रामकुमार धुरी वार्ड नंबर 4 रघुनाथ धुरी वार्ड नंबर 9 आनंदपुरी वार्ड नंबर 4 कुल 6 लोग नरेंद्र तिवारी के समर्थन में आज रणबीरपूर पहुंचकर भावना बोहरा के समर्थन करते हुए भाजपा में शामिल हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button