कुंडा, 6 सितम्बर 2023 को कुंडा बस स्टैंडमें सतनाम युवा संघ (SYS) कुंडा पंडरिया के तत्वावधान में शूरवीर महान प्रतापी राजा गुरु बालक दास जी के जयंती समारोह एवं भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम काआयोजन किया गया था जिमसे पंडरिया विधानसभा के,स्थानीय कांग्रेस युवा नेता इंजीनियर योगेश्वर चन्द्राकर कार्यक्रम में शामिल होकर अपने उद्बोधन में बताया की राजा गुरू बालक दास जी एक महान क्रांतिकारी थे जिन्होंने अंग्रेजो और जातिवादी सामंती सोच के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी राजा गुरू बालकदास एक महान मनवाधिकारी युग पुरुष हमारे प्रणेता थे इनके आदर्शों में चलना ही सच्ची सतनाम है इनके उच्चतम विचार समाज और क्षेत्र के लिए अमूल्य है इनके द्वारा जातिवादी सामंती , सामाजिक असमानता , आर्थिक शोषण के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी ऐसे महान गुरू को याद किए इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सतनामी समाज व सतनाम युवा संघ कुंडा पंडरिया,एवं सभी प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों का स्थानीय कांग्रेस युवा नेता इंजीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने दिल से आभार व्यक्त किया समाज के लोगों ने कार्यक्रम में आमंत्रित किया योगेश्वर चंद्राकर ने समाज को अपने तरफ से ₹2100 सहयोग राशि भी दिया समाज के द्वारा मंच में योगेश्वर चंद्राकर का भव्य स्वागत भी किया गया पर क्षेत्र के विधायक ममता चंद्राकर की अनुपस्थिति लोगों का चर्चा का विषय जरुर बनें रहा वही राजनीति विश्लेषक ममता के स्थान पर योगेश्वर से भरपाई करने की बात कहते सुनते दिखाई दे रहे थे ।
Related Articles
Check Also
Close