शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बालक पिपरिया संकुल-पिपरिया में आज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु आरोग्य टीम के द्वारा शाला में उपस्थित सभी बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी विघार्थियों को विटामिन ए की खुराक दी गई।
सभी विघार्थियों के वजन माप किया, साथ ही स्वस्थ रहने के लिए उचित सलाह दी गई। शाला में विघार्थियों की कुल दर्ज संख्या 159 में से 104 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आर सी एस टीम प्रभारी डां. गौरव सिंह बघेल,डां. चंचला चंद्र वंशी,डां. वेनुकिरण महंत, प्रधान पाठिका श्रीमती संयोगिता सोनी, शिक्षिका श्रीमती रामकली गुप्ता, स्वास्थ्य प्रभारी शिक्षक बिहारी दास वैष्णव तथा सभी विघार्थियां उपस्थित थे।