पंडरियाराजनीति

जोगी कांग्रेस की दशरंगपुर-इंदौरी सेक्टर की बैठक हुई संपन्न*

 

*जोगी कांग्रेस की दशरंगपुर-इंदौरी सेक्टर की बैठक हुई संपन्न*

*सेक्टर बैठक में युवावों ने थामा जोगी कांग्रेस का दामन*

*आगामी 2023 विधानसभा चुनाव में पंडरिया विधानसभा से क्षेत्रीय दल का विधायक बनाना ही एक मात्र लक्ष्य – रवि चंद्रवंशी*

*पंडरिया क्षेत्र की जनता ने बीजेपी कांग्रेस दोनों को जन सेवा मौका दिया है, इस बार जन सेवा का एक मौका हमे भी देंगे- अस्वनी यदु*

पंडरिया/ कवर्धा- बारिश के साथ साथ चुनावी मौसम अपने पूरे शबाब पर है आगामी चुनाव को देखते हुए सारे राजनीतिक दल अपनी पूरी छमता के साथ जन जन तक पहुचने का काम कर रहे हैं इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की एक मात्र क्षेत्रीय दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे भी दोनों राष्ट्रीय दल से आगे निकलने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। आज जोगी कांग्रेस द्वारा पंडरिया विधानसभा अंतर्गत आने वाले दशरँगपुर/ इंदौरी सेक्टर (ब्लॉक कवर्धा) में युवाओं की बैठक हुई जिसमें आसपास के करीब 15 गावो के युवा सामिल हुए जिन्होंने जोगी कांग्रेस में जुड़कर आने वाले दिनों में पूरी निष्ठा से काम करने की बात कही।
जोगी कांग्रेस पंडरिया के युवा नेतृत्वकर्ता रवि चंद्रवंशी ने कहा कि दोनों राष्ट्रीय दलों की अपेक्षा इसबार पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता क्षेत्रीय दल के ऊपर अपना विस्वास जताएगी ऐसा मुझे पूरा उम्मीद है क्यों कि हमारे क्षेत्र की जनता ने जिस उद्देश्य के साथ विधायक चुने है उस उद्देश्य की लेस मात्र भी पूरी नही हुई है विकास के नाम पर हर ग्राम पंचायत के ग्रामीण आस लगाए बैठे थे कि कांग्रेस के इन 5 सालों में कुछ काम हो पर काम हुआ ही नही।
चंद्रवंशी ने कहा कि हम लगातार पूरे पंडरिया विधानसभा के वनांचल क्षेत्र से लेकर मैदानी क्षेत्र तक आम जन तक पहुँच कर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं आज दसरँगपुर/ इंदौरी सेक्टर के युवाओं ने पूरा भरोसा दिलाया है कि आने वाले समय मे निश्चित ही हमारी विजय हॉग
युवा जिला अध्यक्ष अस्वनी यदु ने कहा कि जोगी जी के विचारों को हर घर तक पहुचाना है जिससे लोगो को यह पता चले कि आज जोगी जी जैसे सोच रखने वाले नेता की आवश्यकता हमारे छत्तीसगढ़ के आदिवासी किसान मजदूरों को है जिनका सोच हमेशा गरीबो के उत्थान करने का रहा है।
आज के कार्यक्रम में ग्राम दसरँगपुर, झिरोनी, पनेका, खंडसरा, लिटीपुर, देवदहरा, बैजी, अगरी, ज्ञानपुर से प्रमुख कार्यकर्ता सामिल हुए।

 

Related Articles

Back to top button