छत्तीसगढ़पंडरियाराजनीति

खेत चलो अभियान के तहत पंडरिया विधानसभा में किसानों को जोगी कांग्रेस परिवार से जोड़ने का कार्य प्रारंभ।

जोगी सरकार बनने पर किसानों को मिलेगा 4000 रुपये प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य - रवि चंद्रवंशी

*जोगी सरकार बनने पर किसानों को मिलेगा 4000 रुपये प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य – रवि चंद्रवंशी*
खेत चलो अभियान की सुरुवात पंडरिया ब्लॉक के ग्राम अमलडीहा, बरेजहापारा,दुल्लापुर से किया गया।
5 जुलाई से 20 जुलाई तक पूरे प्रदेश में चलेगा खेत चलो अभियान – जोगी कांग्रेस।
खाद बीज के रेटो में कई गुना वृद्धि , किसानो को क्षेत्रीय दलों की सरकार बनाने करेंगे जागरूक- रवि चंद्रवंशी

पंडरिया- चुनाव नजदीक आते आते सभी राजनीतिक दलों के द्वारा अपनी तैयारी सुरु कर दी गई है इसी कड़ी में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे द्वारा पंडरिया विधानसभा सहित जिले में अपनी चुनावी तैयारी चालू कर दिया गया है।छत्तीसगढ़ प्रदेश में किसानों की उन्नति की चाह में जोगी कांग्रेस द्वारा किसानों को बड़ा वादा किया जा रहा है जिसके तहत किसानों का पूरा पूरा धान 4000 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदने की बात कही जा रही है।

जोगी कांग्रेस के युवा किसान नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी के मार्गदर्शन में 5 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक खेत चलो अभियान चलाया जाएगा जिसकी सुरुवात आज पंडरिया ब्लॉक के ग्राम अमलडीहा, बरेजहापारा,दुल्लापुर से किया गया। आगामी समय मे हम विधानसभा क्षेत्र के हर एक छेत्र में जाकर किसानों से मिलेंगे व उनको जोगी जी के विचारों पर चलते हुए आने वाले समय मे जोगी कांग्रेस की सरकार बनाने में मदद करने का निवेदन करेंगे।

चंद्रवंशी ने बताया कि खेत चलो अभियान के तहत किसानों को जोगी कांग्रेस की सदस्यता भी दिलाई गई साथ ही उनको हो रही समस्याओं को चिन्हित कर आगामी समय मे जिला कलेक्टर घेराव कार्यक्रम में उपस्थित होने का निवेदन किया गया है।

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रवि चंद्रवंशी सहित कार्यक्रम के प्रभारी जलेस्वर खूंटे,मंतराम बघेल, विजय श्रीवास सहित सुनील, राहुल, विक्की, अघनु, स्याम, गोकुल, राधे सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button