Uncategorized

बसपा कबीरधाम जिला अध्यक्ष जयप्रकाश बंजारे को पुनः नियुक्ति!

बसपा कबीरधाम जिला अध्यक्ष जयप्रकाश बंजारे को पुनः नियुक्ति!

कवर्धा -: बहुजन समाज पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी संगठन को मजबूत करते हुए संगठन में फेरबदल किया है! कबीरधाम जिला संगठन में भी फेरबदल करते हुए एक बार फिर डां. जयप्रकाश बंजारे को जिला अध्यक्ष की नियुक्ति किया है!आप को बता दें जयप्रकाश बंजारे 2009 में कबीरधाम जिला अध्यक्ष की कमान संभाल चुके हैं किंतू 2018 के चुनाव में बसपा ने पंडरिया विधानसभा चुनाव में चैतराम राज को अपना प्रत्याशी बनाया था छजका से गठजोड़ कर अच्छा प्रदर्शन करने भरपूर प्रयास किया और 35 हजार वोट हासिल किया था पर बताया गया चैतराम राज के साथ गठजोड़ दल ने जिम्मेदारी नहीं निभाई साथ ही वनांचल में समर्थन नहीं मिल पाया इसलिए विजयी होने से रह गये थे पर पिछली चुक को सुधार करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में बसपा को कवर्धा पंडरिया विधानसभा चुनाव में विकल्प चुनें इसलिए जयप्रकाश बंजारे को पुनः बसपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम ने नियुक्ति दिलाई है वहीं चैतराम राज को कबीरधाम जिला प्रभारी बनाया गया है! दोनों नेताओं के नियुक्ति से बसपा कार्यकर्ता में उर्जा का संचार हुआ है और बधाई का दौर चल रहा है!

Related Articles

Back to top button