Uncategorized

कांग्रेस ने अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला कबिरधाम अध्यक्ष रुपसिंह डाहिरे को बनाया समर्थकों में हर्ष !

कांग्रेस ने अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला कबिरधाम अध्यक्ष रुपसिंह डाहिरे को बनाया समर्थकों में हर्ष !
कबीरधाम-: Balliram.com

कवर्धा -24 अकबर रोड नई दिल्ली से दिनांक 21फरवरी 2023को कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने छत्तीसगढ़ राज्य एवं जिला पदाधिकारी का घोषणा किया है ! जिसमें कबीरधाम जिला अध्यक्ष रुपसिंह डाहिरे को बनाया गया है! रुपसिंह डाहिरे वर्तमान में पंडरिया विकास खण्ड कांग्रेस पार्टी के महासचिव पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं ! पुर्व में भी रुपसिंह डाहिरे पंडरिया विकास खण्ड के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष के दायित्व निर्वहन कर चुके हैं! रुपसिंह डाहिरे पंडरिया से सटा हुआ ग्राम पंचायत रेहुटाखुर्द के निवासी हैं ! और पेशा से कृषक है! रुपसिंह डाहिरे को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला कबिरधाम के जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर कांग्रेस पार्टी को लाभ होगी !

क्योंकि रुपसिंह डाहिरे जमिनी कार्यकर्ता के अलावा मिलन सार सरल ब्यक्तीत्व के धनी हैं ! अपने काम के प्रति निष्ठावान भी है !वही समर्थकों में भारी उत्साह देखी जा रही है और बधाई देने वालो की तांता लगी हुई है! जिसमें सर्व श्री राधेलाल भास्कर खोवा भास्कर बुधारी डाहिरे मस्तुदास पात्रे किसुन दास पात्रे राजकुमार अनंत गोलू सोनवानी आरती सुमन जगन्नाथ संत उत्तर दिवाकर हरिलाल कोसरिया पंचराम सोनवानी बोधन दास पात्रे लखन भास्कर अगंमदास अनंत राजेश डाहिरे माधो डाहिरे लाला डाहिरे कमलेश गेन्ड्रे बाबूदास गोप राजेश टंडन नंदलाल जी पी चतुर्वेदी आरती बंजारे संतोष गेदलें पंडित रोहित सुंदर बंजारे वकील जीवन भास्कर अंबिका सोनवानी जलेश्वर भारतद्वाज सुभाष बंजारे राजन अशोक धृतलहरे माननीय मंत्री मोहम्मद अकबर माननीय मंत्री गुरु रुद्र कुमार जी के विशेष आशिर्वाद के लिए रुप सिंह ने आभार जताया है!

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button