रायपुर। एकता जन विकास समिति जोकि पंजीकृत संस्था है, जो समाज में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 17.06.2023 को समाज के होनहार बच्चों को सम्मानित करने के लिए एक सम्मान-समारोह का कार्यक्रम रखा गया। जिन छात्र/छात्राओं ने 10वीं एवं 12वीं की कक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। उनके नाम क्रमशः मोहम्मद बिलाल, शिफा जहरा, समर अब्बास, अता जहरा, अहमद, तहुरा जमानी हैदरी, हमजा असगर, समीना रोबाब, मो. जवाद, इरफान रजा हैं। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जनाब मौलाना हसन अब्बास, जनाब हाजी रज़ा हैदरी, जनाब इब्ने हसन, जनाब हाजी अकबर अली, जनाब शमीमुल हसन, जनाब हाजी जुल्फिकार हैदरी उपस्थित थे। समिति के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। प्रोग्राम में उपस्थित सभी विशेष अतिथियों द्वारा 10वीं और 12वीं के होनहार छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष जनाब हैदर अली एवं कोषाध्यक्ष जनाब मो. इकतेदार हैदरी द्वारा समिति के उद्देश्यो पर प्रकाश डाला गया। मंच का संचालन जनाब जिवेकार हैदरी द्वारा किया गया। एकता जन विकास समिति के सभी सदस्य जनाब मोहम्मद जहीर, जनाब गौहर अली, जनाब हैदर अली, जनाब अम्मार हैदर, जनाब अजादार हुसैन, जनाब सारिक हैदरी, जनाब आदिल असगर, जनाब रिजवान हैदर, जनाब साहिल हुसैन, जनाब मोहम्मद सरोश, जनाब एजाज हुसैन, जनाब मोहम्मद नवाजिश, जनाब मो. अफजाल, जनाब शाहनवाज़ हुसैनी, जनाब मोहम्मद शबीब उपस्थित थे।
Related Articles
4 सितम्बर को महंगाई पर हल्ला बोल रैली , रैली को काँग्रेस नेता राहुल गांधी सहित तमाम बड़े नेता संबोधित करेंगे – – मोदी सरकार को महंगाई के मुद्दो पर घेरा जायेगा – ए दास जी साहू काँग्रेस नेता – –
August 31, 2022
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने स्वर्गीय गायत्री कौशिक के निवास पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
August 18, 2024
Check Also
Close