कवर्धाछत्तीसगढ़

नव पदस्थ कबीरधाम पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी कार्य प्रारंभ किया ।

कवर्धा -: आज जिला प्रेस क्लब कवर्धा एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला कबीरधाम के तत्वावधान में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कबीरधाम नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव शाम पांच बजे पहुंचे जहां पत्रकारों ने भारी आत्मीय स्वागत किया है। स्वागत के श्रंखला को देख पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने भाव विभोर हो गए और कहा प्रेस क्लब कवर्धा में आकर बहुत अच्छा लगा एवं पत्रकारों से मिलकर और बहुत अच्छा लगा।

आज जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष अभिताभ नामदेव के संयुक्त तत्वावधान में डां मेहरुद्दीन मिर्जा के विशेष सहयोग एवं प्रयास से विजय धृतलहरे सचिव जिला प्रेस क्लब कवर्धा एवं महासचिव श्रमजीवी पत्रकार संघ कबीरधाम के संचालन में डी एन योगी यशवंत सिंह ठाकुर छत्रपाल सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था । उक्त कार्यक्रम में शामिल होने नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव एस डी ओ पी कौशल किशोर वासनिक विशेष रूप से उपस्थित होकर पत्रकारों से रुबरु हुए हैं और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कानुन का राज हों उनके मकसद है और बिना राजनीतिक दबाव पर कार्य करने की उनकी पुर्व रिकार्ड रहा है।

 

 

अभिषेक पल्लव अपने कार्य में किसी की बाधा उत्पन्न हो ये नहीं पसंद करते हैं और ना ही बाधा उत्पन्न होने लायक अवसर देना चाहते हैं! पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया हर इन्सान खराब नहीं होता है और न कोई जात धर्म खराब होती है,और ना किसी एक अपराधी के घर परिवार या उनके जात धर्म खराब होता है लोग भ्रांति ना पालें लोगों को समझना होगा अपराध किसी भटके हुए ब्यक्ति अपराध करता है ना की उसके घर परिवार जात धर्म अपराध करता है इसलिए लोगों की अपनी विचार अपराध और अपराधी के प्रति बदलाव कर समाज में सौहार्द वातावरण निर्मित करनी होगी और बडी बात अभिषेक पल्लव ने यह कही खुद से ही प्रारंभ करनी होगी। लोग यह समझते हैं औरो से अच्छा करने की जो परंपरा चल पडी है ओ अच्छा नहीं है अच्छा तब है जब ब्यक्ति खुद से ही अच्छा करना प्रारंभ कर दें फिर समाज में अपराध और अपराधी की जगह नहीं होगी साथ में उन्होंने यह भी कहा शराब जुआ सट्टा एक समाजिक बुराई है इसके लिए भी समाज को जागरूक होना चाहिए पुलिस अपना काम करेगी पर जब तक समाज इस बुराई को खुद से दुर नहीं करेगी इस बुराई को दूर करना कठिन है रही बात इस बुराई को बढ़ावा देने वाले किसी इस पेशा से जुड़े लोगों को बचाने उनके पास सिफारिश आई तो वो समझते हैं सिफारिश करने वाले खुद ही इस समाजिक बुराई का पोषक है इसलिए उसके सिफारिश को उचित नहीं माना जायेगा इसलिए जुआं सट्टा अवैध शराब खोरी नशा से जुड़े सभी नसाखोर यह धंधा बंद कर दें साथ ही अपने पुलिस महकमे को भी चेताया है जिस थाना क्षेत्र में यह काम चल रहा है वो अपने जिम्मेदारी या रिस्क पर चला रहे होंगे । पब्लिक की शिकायत आईं तो उस क्षेत्र के थाना प्रभारी की होगी और कार्यवाही के लिए भी वो पुलिस महकमा तैयार रहे। मिडिया के माध्यम से चेता दिया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने अपने उद्बोधन में यह भी इशारा करते हुए बता दिया है वो दंतेवाड़ा जैसे जगह से कवर्धा आये है तो उन्हें ट्रांसफर का भय नहीं है जो पुलिस ट्रांसफर के भय पर किसी अपराध और अपराधी को बढ़ावा देने का कोशिश भी करता है तो वो अपने जिम्मेदारी से हट जाये यह साफ शब्दों में मिडिया के माध्यम से संदेश दें दिया है वहीं चोरी हत्या लूट ब्यभीचारी पर भी पुलिस शक्ति के अलावा अभिषेक पल्लव स्टाईल पर नियंत्रण करने की बात कही है क्यूंकि उसने बताया है पिछला रिकॉर्ड आनलाइन पुछताछ पर उन्होंने सैकड़ों मामले को असानी से हल कराया है तो ट्रेफिक नियम पालन करने से खुद की जानमाल की सुरक्षा होगी यह एक ऐसा गलती है जो माफी करने से भी माफी नहीं मिलती है क्योंकि हर एक इन्सान के जान उसके घर परिवार संगी साथी के लिए बहुत आवश्यक है बेसकिमती है इसलिए दुर्घटना में जान जाति है और एक जान गई फिर उसे माफी मांगने से वापिस नहीं मिलती है किसी की हाथ पाव टुट गया तो उसे वापिस नहीं किया जा सकता और यह किसी भी के साथ हो सकता है इसलिए ट्रेफिक नियम का पालन लोग खुद के लिए खुद ही करेंगे तो बहुत अच्छा है पुलिस इस पर अपनी काम पुरी तरह इमानदारी से करेंगी इतनी सी बात के अलावा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने अपनी निजी नंबर जारी करते हुए बताया, हर कोई उन्हें वाटसअप पर चैट कर या काल करके सत्य सूचना दें सकता है। अवश्य कार्यवाही होगी। साथ ही सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रहेगी कहते हुए पत्रकारों को सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही खुशी जाहिर की है ।

प्रेस से मिलिए कार्यक्रम को अध्यक्षीय भाषण में प्रकाश वर्मा ने संबोधित किया जिसमें दिल्ली की घटना से समाज अपराध के दल दल में किस हद तक जा रहा है समझना होगा बताया वहीं जिला के कप्तान को कहा अपराध रोकना तो काम है पर अपराधी ना हो समाज में जागरूकता लाने का भी काम अभिषेक पल्लव करते हैं ये उनकी विशेषता बताई गई है वही प्रदेश सचिव निर्मल सलुजा ने पत्रकारों के साथ जिला में पुलिस दुर्भावना से फंसाने का काम करती है बताया और कहा कबीरधाम जिला कृषक जिला है आदिवासी बाहुल जिला है यहा के लोगों में अलग तरह से विचार है उस हिसाब से पुलिस कार्य करेंगी उम्मीद करने की बात कही तो राजकुमार तिवारी पुर्व नवभारत ब्युरो जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए बताया पुलिस खुले आम ट्रेफिक नियम का धज्जीया उड़ाने वाले कानुन के भय बिना अपराध करने वाले खुले आम करते हैं पर पुलिस किसी शिकायत कर्ता के इंतजार में रहती है और अपराधी अपराध कर जाता है ये परंपरा को बंद कर पुलिस बिना इंतजार किए स्वयं संज्ञान लेकर खुलेआम अपराध पर नियंत्रण करने की बात कही है। तो डां. मिर्जा ने अपने उद्बोधन में बताया पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव देश के जांबाज पुलिस तो है पर यह एक अच्छा और ऊंचे दर्जे का डिग्री भी पढ़ाई के मामले में स्थान प्राप्त किया है। अभिषेक पल्लव वो हिरा है जिसके फालोवर देश में सर्वाधिक है करोड़ों फालोवर है वाटसअप, टिवटर, फेसबुक, युट्यूब में छाये रहते हैं वो अफसर कबीरधाम में अपनी सेवा देने आये है और यहा के प्यारी जनता के सेवा के लिए आये है उनके स्वागत अभिनन्दन है उम्मीद है कबीरधाम जिला के प्यारी जनता के लिए अच्छा होगा डाक्टर मिर्जा अपने शायराना अंदाज़ में अपनी अहम बात को इशारें में अभिषेक पल्लव तक पहुंचाने का प्रयास किया है जिसे अभिषेक पल्लव अच्छी तरह से समझते हुए मुस्कान के इशारे से स्विकृती दें दिया है वही कमल किशोर वासनिक एस डी ओ पी ने सभा को संबोधित करते हुए बताया पुलिस अपना काम कर रही है पर डा.अभिषेक पल्लव के निर्देशन में और बेहतर कार्य करने लालाहित है। वहीं पत्रकार जगत चौथे स्तंभ है और पत्रकार पुलिस और सरकार दोनों को आइना दिखाती है और उस आईना में अच्छा दिखे हर कोई चाहता है जैसे दर्पण के सामने खडा इन्सान अपना चेहरा अच्छा दिखने के लिए देखता है ठिक उसी तरह पत्रकार हैं जो आईना का काम करता है जो पुलिस के लिए एक बेहतर और अच्छा सहयोगी है।

इस काम में लगे सभी पत्रकारों ने उन्हें सभा संबोधित करने का अवसर दिया उसके लिए सभी का आभार माना है अंत में सभा का समापन करने से पहले निर्मल सलूजा ने किताब का भेट किया तो डाक्टर मेहरुतदिन मिर्जा प्रकाश वर्मा अमिताभ नामदेव डी एन योगी छत्रपाल सिंह ठाकुर राजकुमार तिवारी द्वारा अभिषेक पल्लव कमल किशोर वासनिक को उनके चित्र बनाई गई स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया फिर सभा के समापन में आभार अभिताभ नामदेव ने किया सभा का संचालन प्रेस क्लब सचिव एवं महासचिव श्रमजीवी पत्रकार संघ कबीरधाम विजय कुमार धृतलहरे ने किया है इस अवसर पर पत्रकार यशवंत सिंह ठाकुर वेदनरायण तिवारी रामप्रसाद बघेल ईश्वर कुंभकार आदिल रशीद मुकेश माहिले बृजेश गुप्ता सुरेश गुप्ता रामवतार साहू अनवर खान संजू तिवारी पदमराज टंडन पदमसिंह ठाकुर सुर्या गुप्ता जलेश साहू रियाज अतारी फिरोज खान पाषर्द चुनवा खान पुर्व पत्रकार एवं कांग्रेस नेता मुकुल माधव कश्यप कुमारी मधु यादव कु.शर्मा जीवन साहू के अलावा जिला के बडी संख्या में पत्रकार शामिल हुए हैं ।

Related Articles

Back to top button