कवर्धाछत्तीसगढ़

पंडरिया पश्चिम परिक्षेत्र के अंतर्गत लगातार अग्नि दुर्घटना की रोकथाम एवं बचाव के लिए किये जा रहे भरसक प्रयास

पंडरिया पश्चिम परिक्षेत्र के अंतर्गत लगातार अग्नि दुर्घटना की रोकथाम एवं बचाव के लिए किये जा रहे भरसक प्रयास

कवर्धा दिनांक 07.04.2024: कवर्धा वनमंडल अंतर्गत पंडरिया पश्चिम परिक्षेत्र में लगातार सेटेलाईट एवं भारतीय वन सर्वेक्षण (Forest Survey of India) FSI के माध्यम से चिन्हांकित हो रही अग्नि दुर्घटनाओं को परिक्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा सतत् प्रयास की जा रही है, उनके द्वारा अग्नि दुर्घटना को नियंत्रित करने, रोकने एवं सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी आम नागरिकों को प्रदाय करते हुए जागरूक किया जा रहा है।

सेटेलाईट एवं भारतीय वन सर्वेक्षण Forest Survey of India) FSI के द्वारा लगातार अग्नि दुर्घटना के संदेश प्राप्त हो रहें है जिसका परिक्षेत्र अधिकारी पंडरिया पश्चिम के निर्देशन में संबंधित परिक्षेत्र सहायक, परिसर रक्षक एवं अग्नि सुरक्षा प्रहरी के द्वारा लगातार आग पर नियंत्रण किया जा रहा है।

पंडरिया पश्चिम परिक्षेत्र के कुई परिसर कक्ष क्रमांक पी.एफ. 441, सेन्दूरखार परिसर कक्ष क्रमांक 465 में अज्ञात कारणों से आग लगना पाया गया जिसे तत्काल मौंके पर जाकर क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा बुझाया गया।

इसी प्रकार अमनिया परिसर कक्ष क्रमांक 453, कुकदूर परिसर कक्ष क्रमांक पी.एफ. 450, पोलमी परिसर कक्ष क्रमांक 456, सेन्दूरखार परिसर कक्ष क्रमांक पी.एफ. 464 में स्थानीय कृषकों के द्वारा खरपतवार जलाने हेतु आग लगाया जाना पाया गया जिसमें लाईन कटिंग किया गया जिससे आग अन्यत्र ना फैलने पाये।

उपरोक्त सभी स्थानो में आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल संबंधित परिसर रक्षक द्वारा अग्नि सुरक्षा प्रहरी रक्षक अन्य ग्रामीणो की मदद से आग बुझाकर नियंत्रित किया गया एवं समस्त ग्रामो में ग्रामीणो को समझाईस दिया गया कि इस प्रकार से अनियंत्रित आग अपने खेतो में खरपतवार जलाने हेतु महुआ संग्रहण हेतु आग न लगावे।

Related Articles

Back to top button