छत्तीसगढ़पंडरियाराजनीति

एडवांस कमिशन बिना पंचायत में काम नही,शराब,जुआ,वा दबंगई पंडरिया विधायक के सह पर -मोतीराम चन्द्रवंशी।

पंडरिया -: आज भारतीय जनता पार्टी कबीरधाम के द्वारा पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक ममता चंद्राकर के कार्यालय का घेराव भाजपा ने किया भाजपा ने पंडरिया के सामुदायिक भवन में भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकत्र हुए जहां पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकुमार भट्ट ने संबोधन करते हुए बताया कांग्रेस सरकार 36 वादा करके छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई है पर सरकार आते ही अपने किए हुए वादा को भूल गई और छत्तीसगढ़ के निवासियों को भय भ्रष्टाचार दिया गया है ।

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर गई है वही छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा ठगी आम नागरिकों से करते हुए झूठे वादों में सरकार बना ली है जिसका खामियाजा आज छत्तीसगढ़ के वासियों को भुगतना पड़ रहा है वहीं भाजपा ने समुदायिक भवन से सभी कार्यकर्ताओं को पंडरिया नगर के ह्रदय स्थल गांधी चौक तक अपनी रैली निकाले जहां पंडरिया के पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी ने पंडरिया क्षेत्र के वर्तमान विधायक पर जमकर हमला किया मोतीराम चंद्रवंशी ने बताया पंडरिया जनपद के ऐसा कोई पंचायत नहीं है जहां के सरपंच आज खुश है क्योंकि ग्राम पंचायतों में विकास काम ठप है।

एक भी काम 4 साल 9 महीना में पंचायतों में नहीं मिला है जहां काम दिया गया है विधायक द्वारा वहां एडवांस काम का कमीशन ले कर दिया गया है बिना एडवांस कमीशन के पंचायतों में विधायक महोदया काम नहीं देती है वही पंडरिया क्षेत्र में जुआ सट्टा शराब गांजा जैसे खतरनाक नशा का धंधा फल-फूल रहा है, साथ ही गुंडा गैंग पंडरिया में बढ़ रहा है किसी भी राहगीरों को लूटपाट कर मारपीट कर दिया जाता है।

पंडरिया 5 साल पहले ऐसा किसी भी गतिविधि से दूर था पर वर्तमान कांग्रेस की विधायक ममता चंद्राकर के जीतने के बाद लगातार क्षेत्र में अपराध व भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ा है परिणाम क्षेत्र में विकास ठप पड़ा हुआ है गांधी चौक में मोतीराम ने संबोधन प्रचार रैली को ममता चंद्राकर के विधानसभा कार्यालय घेराव के लिए निकल पड़े जहां कार्यालय के 100 मीटर दूर पंडरिया पुलिस बैरिकेड लगाकर कार्यकर्ताओं को रोकी यहां कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर भारी विरोध प्रदर्शन किया है। वही पुलिस द्वारा पूरी ताकत के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने का काम किया है नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अशोक साहू ने ममता चंद्राकर पंडरिया विधायक को भ्रष्टाचार के कारण पंडरिया क्षेत्र की जनता काफी नाराज हैं आने वाले 2023 के चुनाव में ममता चंद्राकर को उनके बेमेतरा स्थान पहुंचा देगी संबोधन किया ,भाजपा के बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधन कर कार्यक्रम का समापन किया ।

पंडरिया विधायक कार्यालय घेराओ कार्यक्रम में भाजपा के बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे वहीं जिला मुख्यालय एवं 2023 के चेहरा बनने वाले कार्यकर्ता भी अपने दल बल के साथ घेराओ में शामिल हुए जिसमें रामकुमार भट्ट डां.सियारामसाहू मोतीराम चंद्रवंशी गोपाल साहू भावना बोहरा ज्योति भूवनेश्वर चन्द्राकर खेमसिंह ठाकुर चन्द्रकुमारसोनी कल्याण सिंह ठाकुर विरेन्द्र शर्मा गजपाल साहू के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
× How can I help you?