कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

जोगी कांग्रेस द्वारा पोड़ी- पंडरिया- मुंगेली नेशनल हाइवे (130 A) के नव निर्माण में हो रही देरी को लेकर केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी जी के नाम से सौंपा गया ज्ञापन

*कार्य स्वीकृति के 6 माह बाद भी कार्य प्रारंभ न होना, लोगो को हजारों गढ्ढो पर चलने मजबूर करना शर्मनाक – रवि चंद्रवंशी*

 

*धूल का गुब्बार इतना कि दो पहिया वाहनों पर चलने वालों का धूल से ही स्वतः मेकअप हो जाता है*

 

*केंद्र व राज्य सरकार की आपसी लड़ाई के चक्कर मे रोड निर्माण में देरी करना, जनता को परेशान करना दुर्भाग्यपूर्ण -रवि चंद्रवंशी*

 

सांसद जी की अनुपस्थिति में सांसद प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी को ज्ञापन देकर तत्काल सांसद महोदय को दूरभाष के माध्यम से चर्चा किया गया

कवर्धा- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिला कबीरधाम के द्वारा पोड़ी- पंडरिया- मुंगेली नेशनल हाइवे (130 A) के नव निर्माण में हो रही देरी को लेकर केंद्रीय मंत्री के नाम से राजनांदगांव/कवर्धा सांसद जी को ज्ञापन सौंपा गया।

जोगी कांग्रेस के युवा नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि पोड़ी- पंडरिया- मुंगेली नेशनल हाइवे (130 A) रोड की स्वीकृति के 6 माह बाद भी रोड निर्माण कार्य की जगह मरम्मत के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति किया जा रहा है,55 km की सड़कों पर चलने से लाखों गड्ढे से गुजरना पड़ रहा है साथ ही धूल का गुब्बार इतना है कि दो पहिया वाहनों पर चलने वाले व्यक्तियों का धूल से ही मेकअप हो जाता है।

चंद्रवंशी ने ज्ञापन के माध्यम से केंद्रीय रोड एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से उक्त मार्ग का जल्द से जल्द नव निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का निवेदन किया है ताकि हमारे छेत्र के हजारों लोग जो इस मार्ग पर दिन प्रतिदिन सफर करते है उनको राहत मिल सके। साथ ही गढ्ढो को भरने के नाम पर खाना पूर्ति करने वाले, नव निर्माण कार्य मे देरी करने वाले लापरवाह दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग किया गया है।

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रवि चंद्रवंशी, सुनील केसरवानी, अस्वनी यदु, दली चंद ओगरे, केवल चंद्रवंशी, गणेश पात्रे, जलेस्वर खूंटे,चेतन वर्मा, मुकेश चंद्राकर, मिलाउ पन्द्राम, मंतराम,वचन, बिहारी पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

सादर निवेदक- रवि चंद्रवंशी पंडरिया

Related Articles

Back to top button