कवर्धाछत्तीसगढ़

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बालक पिपरिया संकुल-पिपरिया कवर्धा में आज “राष्ट्रीय गणित दिवस” मनाया गया।

मोहन गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी का जन्म 22 दिसंबर 1887 को तमिलनाडु में हुआ था इसकी मृत्यु 20 अप्रैल 1920 को हुई। इन्होंने ने पुराने गणितीय प्रमेयों को पुनः सिद्धकर कई नये प्रमेयों को स्थापित किया। अपनी क्षमता और ईश्वर परक्ष विश्वास से विश्व में भारत का नाम रोशन किया था। श्रीनिवासन रामानुजन जी के सम्मान में वर्ष 2012 से हर वर्ष 22 दिसंबर को “राष्ट्रीय गणित दिवस” मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रधान पाठिका श्रीमती संयोगिता सोनी, विज्ञान शिक्षक श्री बिहारी दास वैष्णव, गणित शिक्षक श्री रोहित साहू तथा शाला के सभी विघार्थियों के साथ उत्साह पूर्वक “राष्ट्रीय गणित दिवस” मनाया गया।

Related Articles

Back to top button