कवर्धा।। जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा के समाजशास्त्र विभाग की पूर्व छात्रा कु दिव्याभारती कुर्रे ने प्रोफेसर मुकेश कामले के निर्देशन में समाजशास्त्र विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा पास की इस उपलब्धि पर उनके परिवार मे खुशी का माहौल है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बी.एस. चौहान बड़े भाई विकास कुर्रे विभाग के अतिथि शिक्षक डॉ. के. एल.साहू, ऋतु चंद्रबंशी एवम महाविद्यालय स्टाफ एवम विद्यार्थियों ने छात्रा को शुभकामनाएं दी है।