कवर्धाछत्तीसगढ़

कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने 10 ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कवर्धा, 10 नवम्बर 2022। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय में नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा स्वच्छता के लिए व डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए 10 नग ई-रिक्शा का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होनें ई-रिक्शा का शुभारंभ करते हुए स्वच्छता क्षेत्र से जुडे स्वच्छता दीदीयों को नए ई-रिक्शा के लिए बधाई दी तथा उनके द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे अभूतपूर्व कार्य एवं छत्तीसगढ़ सहित कवर्धा का नाम रौशन करने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।

 

नगर पालिका में हुए अब कुल 29 ई-रिक्शा

 

नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 2 वर्षो में 19 नग ई-रिक्शा क्रय किया गया था जो अब बढ़कर 29 हो गए है। स्वच्छता के क्षेत्र में हमारा कवर्धा नगर पालिका पूरे भारत में अपना परचम लहराया है। इस वर्ष भी स्वच्छता सर्वेक्षण अपना महत्तवपूर्ण स्थान बनाये उसके लिए प्रयास करते हुए पुनः 15वें वित्त आयोग मद अंतर्गत 10 नग ई-रिक्शा क्रय किया गया है। जिसका शुभारंभ आज मंत्री श्री मोहम्मद अकबर द्वारा कवर्धा प्रवास के दौरान हरी झंडी दिखाकर किया गया। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कि कहा कि वार्डो में कचरा कलेक्शन के लिए पहुंचने वाले स्वच्छता महिला शक्ति के कार्यो का सम्मान करते हुए घर का कचरा उनके रिक्शा में ही डाले। शहर में साफ-सफाई आसानी व बेहतर तरीके से हो इसके लिए नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा चलाये जा रहे इस मुहिम में सहयोग कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे और कवर्धा को साफ व सुंदर बनाने में अपना योगदान देवें।

 

स्वच्छता के क्षेत्र में स्वच्छता दीदीयों का महत्तवपूर्ण कदम-नपाध्यक्ष

 

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने राज्य सरकार की उपलब्धि बताते हुए बताया कि स्वच्छ शहर के अभियान में एक कदम और बढाते हुए महिला समूह की बहनो ने हाथ में रिक्शा लेकर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन हेतु वार्डो में निकलना स्वच्छता की दिशा में एक महत्तवपूर्ण कदम है। कवर्धा शहर की आबादी लगातार बढ़ रहा है ऐसे में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन किया जाना आवश्यक है स्वच्छता दीदीयों व निकाय के वाहनों से लगातार डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है। शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, क्रेडा सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री जमील खान, सभापतिगण, पार्षदगण, एल्डरमेन गण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे सहित अधिकारी-कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button