छत्तीसगढ़पंडरिया

आजादी के महोत्सव में बेजुबा सेवा समिति ने निकाली 75 मीटर की विशाल तिंरगा यात्रा,नगर रंगा देश भक्ति के रंग

पंडरिया–बेजूबा सेवा समिति यूथ टीम लगातार हर क्षेत्र में अपने बेहतरीन कार्यों से चर्चा में बने हुए है,इसी बीच आजादी के अमृत महोत्सव में जहा पूरा देश तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है, सुमीत तिवारी संयोजक बेजुबा सेवा समिति ने बताया आजादी के उत्सव को अनोखे तरह से मानने हमारी बेजुबा समिति ने तय किया की 75 मीटर का विशाल तिरंगा यात्रा निकालाया जाएगा जिसके पश्चात मात्र 3 दिनो में तयारी कर सभी विद्यालय महाविद्यालय के प्राचार्य स्टाफ के साथ स्कूली बच्चों के साथ साथ सभी सामाजिक,राजनीति, सांकृतिक जीवन में अपनी भूमिका निभाने वाले देश भक्तो को आमंत्रित किया गया और यह विशाल यात्रा निकाली गई, देश भक्ति गीतों का शोर डीजे के साथ साथ अलग अलग स्थानों ने वन्दे मातरम,भारत माता कि जय के नारे पूरे नगर में गूंज रहे थे,देखने व सुनने वालो इस माहोल के बाद राष्ट्र भक्ति की भावना दोगुनी हो गई थी

 

*नगर के अंदर मुख्य मार्गो में हुआ भ्रमण ,क्षेत्रीय सांसद संतोष पाण्डेय जी हुए शामिल*

इस आयोजन में राजनांदगांव लोक सभा क्षेत्र के सांसद संतोष पाण्डेय भी सम्मिलित हुए नगर के व्यापारी युवा मातृ शक्ति युवा शक्ति के विशाल काय देश प्रेम को देखते हुए सांसद पांडेय ने कहा की जिले भर में गैर राजनीति ढंग से सबसे बड़ा और सबसे सफल आयोजन है जहा तक नजर जा रही है सिर्फ झंडे और जयकारे ही दिखाई व सुनाई पड़ रहे है बेजुबा समिति के इस प्रयास के लिए बधाई दिया गया

 

मां भारती की झांकी के पीछे विशाल तिंरगा

 

75 मीटर का विशाल तिंरगा व मां भारती की झांकी ने कार्यक्रम के शोभा को दोगुना कर दिया था,इस इस विशाल आयोजन में नगर क्षेत्र के बच्चे युवा सबके साथ बेजुबा सेवा समिति के युवा व गर्ल्स टीम शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहा सैकड़ों के समिति सदस्यो के साथ लोगो के भीड़ में वन्दे मातरम व जन गण मन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

Related Articles

Back to top button
× How can I help you?