कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

FLN मेला: ज्ञान के साथ जागरूकता ।

FLN मेला: ज्ञान के साथ जागरूकता ।

पंडरिया। शासकीय प्राथमिक शाला रहमानकापा, संकुल केंद्र बिरकोना में 14 नवंबर, बाल दिवस के अवसर पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मेला (FLN मेला) 2025 उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। यह विद्यालय स्तर पर आयोजित अपनी तरह का प्रथम मेला रहा, जिसमें “बच्चों के द्वारा – बच्चों के लिए” की अवधारणा को केंद्र में रखते हुए विषयगत गतिविधि-आधारित स्टॉल लगाए गए।

मेले में हिंदी, गणित एवं अंग्रेजी विषयों से संबंधित आकर्षक खेल-आधारित गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने सीखने के साथ आनंद का अनुभव किया। बालवाड़ी से लेकर कक्षा तीसरी तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और अपनी रचनात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया।

प्रधान पाठक राजेश कुमार पात्रे तथा शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर ने बताया कि यह आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (SCERT) रायपुर, समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ तथा डाइट कबीरधाम के निर्देशन में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि FLN मेला बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को मजबूत करने का अत्यंत प्रभावी माध्यम सिद्ध हो रहा है।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर द्वारा विद्यार्थियों को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई गई, जिससे सामाजिक जागरूकता का संदेश प्रभावी रूप से प्रसारित हुआ। समापन अवसर पर बच्चों को पेंसिल एवं चॉकलेट वितरित की गई, जिससे विद्यालय परिसर में हर्ष और उल्लास का वातावरण बन गया।

Related Articles

Back to top button