पंडरिया :- आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर आज ग्राम पंचायत नवागांवहटहा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ग्राम पंचायत सरपंच विजय कुमार धृतलहरे ने आज प्रातः 7.30 बजे ग्राम पंचायत मुख्यालय में पंचायत जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी के उपस्थिति में ध्वजारोहण किया तत्पश्चात शासकीय प्राथमिक शाला सिरमागुडा में सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ उपस्थित होकर सरपंच विजय कुमार धृतलहरे ने झंडारोहण किया।
और राष्ट्रगान के साथ सलामी दी वही शासकीय प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला नवागावहटहा में सभी अपने सहयोगी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ शिक्षक के आमंत्रण पर स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान राजकीय गीत के साथ सलामी दिया तत्पश्चात आजादी के अमृत महोत्सव में प्रभात फेरी निकाल कर गांव में उत्सव मनाया सभी बच्चों एवं ग्राम वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं के साथ बधाई दिया ।
इस अवसर में पंच लक्ष्मीनारायण, सतीष बंजारे, धजा टोन्डर राधेपटेल, शत्रुघ्न काटले, सुरेश, डामेक्स पंच प्रतिनिधि चन्द्रकुमार, चंद डाहिरे मांखन काटले, असर मोहम्मद,पिरिथ यादव शंकर डाहिरे सुखराम गायकवाड सचिव मिट्ठू राम निर्मलकर शिक्षक कन्हैया लाल भास्कर श्रीराम अनंत कुरैशी मेडम के अलावा सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा ग्रामीण अनुज डाहिरे नसेरुतद्दिन कोटवार श्रवण कुमार के अलावा बडी संख्या में लोग उपस्थित थे ।