कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

डूबते को तिनका का सहारा काफी है, दीदी भावना बोहरा ने किया साबित।

सुख में सौ मिलें दुख में मिलें ना एक,जो दुख में मिलें साथी वही है नेक।

सुख में सौ मिलें दुख में मिलें ना एक,जो दुख में मिलें साथी वही है नेक।

कवर्धा -: “सुख में सौ मिलें दुख में मिलें ना एक,जो दुख में मिलें साथी वही है नेक”इस बात पर खरा उतरना हर किसी की बात नहीं है पर यथा नाम तथा काम को चरितार्थ में उतारने वाली पंडरिया क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दीदी भावना बोहरा ने यह एक बार नहीं बार बार साबित कर दिया है ।

जब-जब कबीरधाम जिला के किसी दुखी ब्यक्ती ने भावना को याद किया है अपने नाम के अनुसार भावना को प्रकट करतें हुए भावना को दिखाई है चाहे दुर्घटना में मां बाप खोए बच्चों का अभिभावक बनी हो या अंबिका बाई जैसे दुःखी के दुख में खड़ा होने की बात हो भावना बोहरा ने पुरी निष्ठा के साथ खड़ी नजर आती है।

आप को बता दें घुकसा निवासी अंबिका बाई धृतलहरे केंसर से जुझ रही है गरीब परिवार होने के कारण इलाज के भारी-भरकम बजट से हताश परेशान अंबिका बाई सामर्थ्य अनुसार इलाज तो कराई पर एम्स के डाक्टरों ने इलाज का बजट 24 लाख रुपया का दिया जिससे केंसर के दुख एक तरफ तो इलाज का बजट केंसर से बड़ कर हो गया अंबिका बाई भारी भरकम बजट से परेशान होकर सरकार और क्षेत्र के विधायक राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा क्षेत्र के सांसद संतोष पाण्डेय से इलाज कराने गुहार लगाई पर इलाज के लिए मददगार साबित नहीं हो सके परेशान अंबिका बाई ने दीदी भावना बोहरा से भी मदद की गुहार लगाई। अंबिका बाई

दीदी भावना बोहरा को आवेदन मिलते ही तुरंत संज्ञान में लेते हुए माननीय संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को पत्राचार किया और जब तक सहायता राशि नहीं मिली अंबिका बाई को तब तक अपने बहुत ही कुशल सहायक राजीव पांडेय को राजधानी में सहायता राशि दिलाने में लगाई जिन्होंने मुख्यमंत्री और एम्स अस्पताल मेकाहारा अस्पताल के सभी जरूरी संस्थान में बार बार दौड़ लगायें और 22 नवम्बर को अंबिका बाई के केंसर इलाज के लिए 1177820 रुपया सहायता राशि जारी करायें है सांथ ही 5 लाख रुपया तक का इलाज आयुष्मान कार्ड कुल 1677820 रुपया का आर्थिक सहयोग दिलाने में पंडरिया क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दीदी भावना बोहरा ने विशेष भुमिका अदा की है।

भावना बोहरा एवं ऊनके सभी सहयोगी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए केंसर से पिडीत अंबिका बाई एवं उनके परिवार के प्रत्येक नागरिक ऋणी है आभार जतायें है और इन लोगों को पाकर क्षेत्र के जनता धन्य हुए,केंसर पिडीत अंबिका बाई की ओर से धन्यवाद दीदी भावना आप को ।

Related Articles

Back to top button