
पंडरिया- उल्लास नवभारत साक्षरता मिशन कार्यक्रम प्राधिकरण अंतर्गत 8 सितंबर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं रजत जयंती महोत्सव अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर एवं अध्यक्ष साक्षरता मिशन प्राधिकरण कबीरधाम के संयोजन में अक्षर सम्मान समारोह 9 सितंबर 2025 को आयोजित किया गया। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान, संकुल केंद्र बिरकोना, विकासखंड पंडरिया में कार्यरत प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे को कलेक्टर गोपाल वर्मा के हाथों अक्षर सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देवराज सिंह ठाकुर जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता मिशन प्राधिकरण, जिला शिक्षा अधिकारी एफ. आर. वर्मा, एपीसी अवधेश नंदन श्रीवास्तव, श्री नरेंद्र सिंह राजपूत छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा समिति स्थाई सदस्य, श्री शत्रुघ्न प्रसाद डड़सेना विकासखंड परियोजना अधिकारी, श्री अजय चंद्रवंशी एबीईओ सहित रिसोर्स पर्सन, मास्टर ट्रेनर, ग्राम प्रभारी, सर्वेयर, स्वयंसेवी शिक्षक प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में बंजारे जी स्टेट रिसोर्स पर्सन के रूप में, मास्टर ट्रेनर, नोडल अधिकारी, महापरीक्षा अभियान में केंद्राध्यक्ष, ग्राम प्रभारी तथा सर्वेयर के रूप में साक्षरता कार्यक्रम में विभिन्न कार्य दायित्व का निर्वहन उत्कृष्टता के साथ किया गया। कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु उल्लास केंद्र निर्माण, चित्रकला, नृत्य, उल्लास गीत, उल्लास रैली, उल्लास ताली, उल्लास शपथ, मेहंदी, रंगोली, मानस श्रृंखला निर्माण, पोस्टर निर्माण, रील्स, चित्रकला, जादुई पिटारा का प्रदर्शन, स्वयंसेवी शिक्षकों को शैक्षिक सामग्री मुहैया कराना, जिले के शिक्षकों को प्रशिक्षित करना, डिजिटल युग में साक्षरता को बढ़ावा देने थीम आधारित गतिविधि, असाक्षरों का घर-घर जाकर सर्वे सहित विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया गया। साक्षरता सप्ताह में बंजारे जी द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत पेंटिंग कर पोस्टर बनाया गया जिसमें अपने विद्यालय ग्राम केशलीगोड़ान जो कि मैकल पर्वत की तलहटी में स्थित ग्रामीण अंचल के वनांचल गांव की रहन- सहन, हमारे आसपास, उल्लास केंद्र, परिवार और पड़ोस, मतदान, बैंक, दुकान, स्वास्थ्य, कानूनी जानकारी, सड़क सुरक्षा, यातायात के साधन, शिक्षण संस्थान, डाकघर, खेती किसानी, डिजिटल अंक पहचान, हरियाली से आच्छादित परिवेश सहित पढ़ता हुआ गांव को दृशयांकित कर बनाए गए कलाकृति को राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक द्वारा सराहा गया। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत असाक्षरों को साक्षर बनाने के महाअभियान मे उत्कृष्ट योगदान दिया। इस हेतु अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर अक्षर सम्मान से सम्मानित किया गया।